Virgo Tarot Yearly Rashifal 2025 नए साल में कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति बनी रहेगी मजबूत, ये लकी नंबर लाएगा गुडलक! “ • ˌ

Yearly Kanya Tarot Card Reading: कन्या राशि के लिए क्वीन ऑफ पेंटाकल्स और टेन आफ कप्स का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि 21वीं सदी के पहले महत्वपूर्ण पड़ाव के साथ आए वर्ष 2025 के लिए टैरो कार्ड आपको लगभग सभी क्षेत्रों में उच्चस्थिति बनाए रखने का इशारा कर रहा है. आर्थिक मजबूती और सच्चरित्रता से लोगों में मान सम्मान पाएंगे. वाणिज्यिक प्रयासों और प्रबंधन में तेजी आएगी. पारिवारिक मामले पक्ष में बने रहेंगे. व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश होगी. मित्र और समकक्ष सहयोग बनाए रखेंगे. पैतृक एवं परंपरागत गतिविधियों की स्थिति बेहतर रहेगी.

भविष्योन्मुख नजरिया बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में भरपूर समय देने का प्रयास रखेंगे. धूर्त व कमतर लोगों की बातो में नहीं आएंगे. सकारात्मक चर्चा संवाद को बढ़ाएंगे. इच्छित सफलता से उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा. निजी विषयों में अनुकूलता आएगी. सुख सुविधाओं को जुटाने में आगे रहेंगे. आवश्यक मामलों पर फोकस बनाए रखेंगे. शारीरिक संकेतों पर अतिरिक्त ध्यान बनाए रखेंगे. धर्म कर्म में विश्वास बढ़ाएं. बड़ों व जिम्मेदारों से बनाकर चलेंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों में रुचि दिखाएंगे. पदोन्नति की संभावना बल पाएगी.

कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025

वर्ष के पहले भाग में सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ते रहेंगे. आरंभ महीनों में महत्वपूर्ण सफलता बन सकती है. नौकरीपेशा अपेक्षा से अच्छा करते रहेंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि बनी रहेगी. स्वस्थ प्रतियोगिता में भरोसा बनाए रखेंगे. भावनात्मक पक्ष बेहतर बना रहेगा. करीबी साथ निभाएंगे. विभिन्न मोर्चां पर बेहतर प्रदर्शन का भाव रहेगा. द्वितीय खंड में आत्मविश्वास का स्तर और ऊंचा होगा. उम्मीद से बढ़कर परिणाम बनेंगे. वित्तीय प्रयासों में पहल पराक्रम रखेंगे. सफलता की राह बढ़ाएंगे. सभी से संबंध मधुर बने रहेंगे. आकर्षक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी.

सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. प्रतिभाशाली लोगों को साथी बनाएंगे. लाभ संवारने का भाव लेकर आगे बढ़ेंगे. बुद्धिमत्ता और कला कौशल से कार्यगति संवारेंगे. आय के विविध स्त्रोत विकसित होंगे. लंबित मामले पक्ष में फलित होंगे. अहंकार की भावना में न आएं. लोगों से प्रस्ताव मिलेंगे.संतुलित प्रयासों में सक्रियता आएगी. आलस्य और अनदेखी से बचाव रखें. ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य के मामले संतुलित रहेंगे. अतिभोजन अथवा गरिष्ठ भोजन से बचें. नियमों की अवहेलना न करें. परिजनों का विश्वास बनाए रखें.

कलर आफ द ईयर – डीप ग्रीन एवं सी ब्लू

नंबर आफ द ईयर – 2 और 5