विराट छक्का मार रोहित शर्मा ने शतक पूरा करने के लिए ड्रेसिंग रूम से दिया आइडिया, जानें फिर क्या हुआ “ • ˌ

विराट छक्का मार... रोहित शर्मा ने शतक पूरा करने के लिए ड्रेसिंग रूम से दिया आइडिया, जानें फिर क्या हुआ

रोहित शर्मा ने विराट को छक्के से शतक पूरा करने के लिए कहा. (Photo: PTI)

विराट कोहली ने एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत दिखाई. उन्होंने दुबई में हुए मुकाबले में 100 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को एक अहम जीत दिलाई. लेकिन इस मैच में उनका शतक होना थोड़ा मुश्किल लग रहा था. क्योंकि जब वो 98 रन के स्कोर पर थे, तब भारत को जीत के लिए महज 2 रनों की जरूरत थी. वहीं कोहली 96 पर बैटिंग कर रहे थे और उन्हें सेंचुरी पूरी करने के लिए 4 रन बनाने थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग से हंसते हुए छक्के लगाने का इशारा किया. उन्होंने कहा ‘विराट छक्का मार’. उनके इस आइडिया के बाद कोहली छक्का तो नहीं लगा सके, लेकिन चौका लगाकर गजब रिएक्शन दिया.

शतक लगाकर रोहित से कहा- ‘मैं हूं ना’

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत तो लगभग पक्की हो चुकी थी. अब हर कोई चाहता था कि विराट शतक लगाकर जीत की खुशी में चार चांद लगा दें. रोहित शर्मा भी इनमें से एक थे. इसलिए उन्होंने छक्का लगाने का इशारा किया. भारतीय कप्तान के संदेश के बाद खुशदिल की अगली गेंद पर कोहली ने क्रीज से निकलकर चौका लगा दिया. उन्होंने टीम इंडिया को मैच जिताने के साथ-साथ शतक भी पूरा कर लिया. फिर रोहित की ओर देखते हुए कोहली कहते हैं ‘मैं हूं ना’.

मैच के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा ‘उन्हें देश के लिए खेलना पसंद है. वो हमेशा वहां टीम के लिए मौजूद रहना चाहते हैं और सालों से जिसमें माहिर हैं, उसे करना चाहते हैं. वो कई सालों से टीम इंडिया के लिए ऐसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसलिए ड्रेसिंग रूम मौजूद किसी भी शख्स के लिए ये कोई हैरान करने वाली बात नहीं है. ये उनके लिए अच्छा था कि वो अंत तक मौजूद रहें और मैच जिताएं.’

विराट ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस मैच में 51वां शतक लगाया. वहीं उनके करियर का ये 82वां शतक था. विराट कोहली ने 111 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली और इसके साथ ही रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, अब विराट कोहली ICC के वनडे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. पाकिस्तान के खिलाफ अब कोहली के नाम अब 433 रन हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा के 370 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं ICC वनडे इवेंट्स पाकिस्तान के खिलाफ 400 रन बनाने वाले कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.