विराट कोहली की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म, छापे थे 792 करोड़, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं

विराट कोहली की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म, छापे थे 792 करोड़, इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं

विराट कोहली की फेवरेट फिल्म

Virat Kohli Favourite Movie: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, वो करोड़ों लोगों के फेवरेट क्रिकेटर हैं, लेकिन आज हम आपको विराट कोहली की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो उनकी फेवरेट फिल्म है. यहां जिस फिल्म की बात हो रही है उसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी काम किया था.

आज यानी 5 नवंबर को विराट कोहली का बर्थडे है. वो 37 साल के हो चुके हैं. इस मौके पर चलिए उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जो उनके दिल में बसी हुई है. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में खुद उस फिल्म के नाम का खुलासा किया था. वो फिल्म है पीके (PK), जिसमें आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे.

विराट कोहली ने क्या कहा था?

इंटरव्यू में विराट से उनके फेवरेट हिंदी फिल्म के बारे में सवाल हुआ था. इसपर उन्होंने कहा था, “मेरी ऑल टाइम फेवरेट हिंदी फिल्म ‘पीके’ है. और मैं ऐसा इसलिए बिल्कुल भी नहीं कह रहा, क्योंकि मेरी शादी अनुष्का से हुई है. न सिर्फ परफॉर्मेंस के हिसाब से बल्कि वो फिल्म जो मैसेज देती है उस हिसाब से भी एक शानदार फिल्म है.”

‘पीके’ ने कितनी कमाई की थी?

‘पीके’ लोगों को काफी पसंद आई थी. यही वजह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी की थी. इस पिक्चर का बजट 85 करोड़ रुपये था और दुनियाभर से इस फिल्म ने अपने बजट से लगभग 9 गुना ज्यादा की कमाई कर ली थी. वर्ल्डवाइड फिल्म का टोटल कलेक्शन 792 करोड़ रुपये था.

राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया. आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म में संजय दत्त, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स भी दिखे थे. ‘पीके’ अनुष्का के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म से ज्याद अनुष्का की किसी भी फिल्म ने कमाई नहीं की है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *