IND vs NZ Final की पिच पर आई बड़ी खबर, विराट कोहली तो खुशी से झूम उठेंगे “ • ˌ

IND vs NZ Final की पिच पर आई बड़ी खबर, विराट कोहली तो खुशी से झूम उठेंगे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच किस पिच पर फाइनल खेला जाएगा?Image Credit source: Christophe Viseux-ICC/ICC via Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिलाड़ियों और टीमों के प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा तो इसी बात की हो रही है कि भारत को सिर्फ दुबई में ही सारे मैच खेलने का फायदा मिला है. हर कोई यही कह रहा है कि भारतीय टीम को एक ही मैदान और एक ही तरह की पिच पर खेलने के कारण सफलता मिल रही है. ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल से पहले भी इस तरह की बातें हो रही हैं. इससे सवाल उठता है कि फाइनल मैच में इस्तेमाल होने वाली पिच कैसी होगी? क्या ये नई पिच है या फिर पुरानी पिच? इसका जवाब भी मिलता हुआ दिख रहा है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 9 मार्च को जब भारत और न्यूजीलैंड भिड़ेंगे तो इस मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी का ये पांचवां मैच होगा. मगर इन सभी मैच में एक टीम भारत ही है. हालांकि न्यूजीलैंड भी इस मैदान पर दूसरा मैच खेलेगी. पहला मैच उसने ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ ही खेला था. उस मुकाबले में जो पिच इस्तेमाल हुई थी, वो एकदम नई थी और भारत ने उसे मैच को जीता था. मगर फाइनल में ऐसा नहीं होने वाला.

इस पिच पर होगा फाइनल, खुश होंगे कोहली!

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत-न्यूजीलैंड का ये फाइनल पहले से ही इस्तेमाल की जा चुकी पिच पर ही होगा. अभी तक खेले गए चारों मैच बिल्कुल ताजा और अलग-अलग पिचों पर हुए थे. चारों पिचों पर स्पिनर्स को मदद मिली थी लेकिन एक मैच में पिच ने बल्लेबाजों को भी खासी मदद की थी और 22 गज के इसी हिस्से को फाइनल में भी इस्तेमाल किया जाएगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत-पाकिस्तान का मैच जिस विकेट पर खेला गया था, फाइनल भी उसी मैच पर होगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भिड़े थे और टीम इंडिया ने वो मुकाबला बेहद आसानी से 4 विकेट से अपने नाम किया था. जाहिर तौर पर ये टीम इंडिया और खास तौर पर विराट कोहली के लिए अच्छी खबर है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की उस जीत के स्टार विराट ही थे, जिन्होंने नाबाद शतक जमाकर टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचाया था.

तो टीम इंडिया की जीत पक्की है?

तो क्या ये मान लें कि फाइनल में भी भारत की जीत पक्की है? ऐसा भी नहीं है क्योंकि कीवी टीम ने भी इस मैदान पर एक मैच खेल लिया है. साथ ही उसके पास जो बॉलिंग अटैक है, वो पाकिस्तानी टीम से काफी बेहतर है. खास तौर पर कीवी स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, जिनमें उसके कप्तान मिचेल सैंटनर सबसे अहम साबित हो सकते हैं, जो विराट कोहली को भी इस फॉर्मेट में 3 बार अपना शिकार बना चुके हैं और कोहली उनके खिलाफ सिर्फ 69 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके हैं. ऐसे में पुरानी पिच के बावजूद ये मुकाबला भारत के लिए आसान नहीं होने वाला.