विराट कोहली ने बाबर आजम का ऐसे किया स्वागत, इमोशनल हो गए फैंस, Video “ • ˌ

विराट कोहली ने बाबर आजम का ऐसे किया स्वागत, इमोशनल हो गए फैंस, Video

विराट-बाबर का याराना! (फोटो- PTI)

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में खेला जा रहा चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला दुनियाभर के क्रिकेट फैंस देख रहे हैं. इस मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसे देखन के बाद फैंस यकीनन इमोशनल हो गए होंगे. मैदान पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का स्वागत करते हुए उनकी पीठ थपथपाई. भारत-पाक के दिग्गजों के इस खास पल का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

मैदान पर इस अंदाज में दिखें कोहली-बाबर

चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े मैच में विराट कोहली और बाबर आजम जैसे बड़े बल्लेबाजों का सामना हुआ तो दोनों एक दूसरे की तरफ बढ़े और इस दौरान विराट ने बाबर आजम की पीठ थपथपाते हुए नजर आए. जबकि जवाब में पाकिस्तानी बैटर ने भी इसी तरह का रिस्पॉन्स दिया. फैंस दोनों के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

भारत के खिलाफ फ्लॉप रहे बाबर

भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. बाबर आजम और इमाम उल हक ओपनिंग में उतरे. दोनों ने शुरुआती आठ ओवर तक सधी हुई बल्लेबाजी की थी. लेकिन नौवें ओवर में बाबर और फिर 10वें ओवर में इमाम उल हक भी चलते बने.

पाकिस्तान का पहला विकेट नौवें ओवर में बाबर के रूप में गिरा. हार्दिक पंड्या की गेंद पर बाबर ने विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया. बाबर 26 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने. वहीं इमाम भी कोई खास कमाल नहीं कर सके. 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने एक जबरदस्त थ्रो करके उन्हें पैवेलियन भेज दिया. इमाम ने कुलदीप यादव की गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन इसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा. इमाम ने भी 26 गेंदें खेली लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन आए.

बाबर आजम ने ICC वनडे टूर्नामेंट में पूरे किए 1 हजार रन

बाबर आजम चाहे टीम इंडिया के खिलाफ सस्ते में पैवेलियन लौट गए लेकिन उन्होंने ICC वनडे टूर्नामेंट्स में एक बड़ा कमाल कर दिया. 26 रनों की छोटी पारी के साथ उनके आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 1 हजार रन पूरे हो गए. अब उनके नाम 24 मैचों में 1014 रन है. उन्होंने एक शतक और आठ हाफ सेंचुरी लगाई है.