Virat Kohli To Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहला दिन खत्म होने के बाद मजबूत स्थिति में दिखाई दी. मुकाबले के पहले दिन के बीच विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक खास सलाह देते हुए कहा कि इनसे (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) हंसकर बात नहीं करनी है. कोहली और सिराज के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से कुछ कहते हैं. इस दौरान भारतीय गेंदबाज लाबुशेन से हंसकर बात करते हुए दिखे. इस बातचीत को देख विराट कोहली ने सिराज से कहा, “हंसकर बात नहीं करना इनसे.”
Kohli to Siraj “Has kar bat nahi karna inse” 😂 pic.twitter.com/LJsVJvkfpl
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) December 26, 2024
पहले दिन सिराज को नहीं मिला विकेट
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज मुकाबले के पहले दिन लगभग फ्लॉप नजर आए. हालांकि बुमराह ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 3 विकेट लिए. वहीं बुमराह का साथ निभाने वाले मोहम्मद सिराज पहले दिन कोई विकेट नहीं चटका सके. सिराज ने पहले दिन 15 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 4.60 की इकॉनमी से 69 रन खर्चे.
ऐसा रहा पहला दिन
पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहला दिन खत्म होने तक 311/6 रन बोर्ड पर लगाए. दिन समाप्त होने तक स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस नाबाद लौटे. स्मिथ ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बना लिए हैं. वहीं कप्तान कमिंस 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 7 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली.
बाकी ओपनिंग पर उतरे 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली. कोनस्टास के साथ ओपनिंग पर उतरे उस्मान ख्वाजा ने 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. पहले दिन बुमराह ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: ‘यह ऑस्ट्रेलिया का वीरेन्द्र सहवाग बनेगा…’, इस युवा खिलाड़ी पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान