
विराट, पाकिस्तान और 23 तारीख का संयोग (Photo: PTI)
विराट कोहली, पाकिस्तान और 23 तारीख. वर्ल्ड क्रिकेट में ये संयोग ऐसा है कि हर बार कुछ बड़ा देखने को मिलता है. सीधी भाषा में कहें तो जब भी विराट कोहली और पाकिस्तान 23 तारीख को आमने-सामने हुए हैं, कमाल बेमिसाल हुआ ही है. विराट कोहली फॉर्म में हों या ना हों, उन्होंने अपना जलवा बिखेरा ही हैं. 23 तारीख को जब भी भारतीय क्रिकेट के किंग के सामने आया है पाकिस्तान, उसे रोना ही पड़ा है. कुल मिलाकर कहें तो 23 तारीख विराट कोहली के आगे पाकिस्तान को रास नहीं आता.
23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ जमाया शतक
अब सवाल है कि पाकिस्तान, विराट कोहली के आगे 23 तारीख को मारा कब-कब गया है? तो ऐसा अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में दो बार हो चुका है, जिसका सबसे ताजा उदाहरण है चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी 2025 को खेला गया भारत-पाकिस्तान मुकाबला. दुबई के मैदान पर खेले इस मैच से पहले तक विराट कोहली उस रंग में नहीं दिख रहे थे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन, जैसे ही सामने पाकिस्तान आया, दुनिया को रियल विराट कोहली देखने को मिले. फिर जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
विराट कोहली ने 23 फरवरी 2025 को खेले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों का सामना कर नाबाद 100 रन बनाए, जिसके साथ ही वो ICC वनडे टूर्नामेंट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. दुबई में विराट के बल्ले से निकला शतक चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पहला शतक था. इसकी बदौलत ही वो 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने में कामयाब रहे.
23 अक्टूबर 2022 को खेली थी 82* रन की जबरदस्त पारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक ठोककर भारत को जीत दिलाने से पहले विराट एक बार और 23 तारीख को पाकिस्तान पर अपनी बल्लेबाजी का परचम लहरा चुके हैं. जब पहली बार उन्होंने ऐसा किया था तो मैदान मेलबर्न का था, घमासान T20 वर्ल्ड कप का और तारीख थी 23 अक्टूबर 2022. विराट कोहली ने तब 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी. विराट कोहली की उस पारी उनकी बेस्ट इनिंग में गिना जाता है.
23 अंक का ‘विराट’ कनेक्शन
कमाल की बात ये भी है कि 23 अक्टूबर 2022 और 23 फरवरी 2025, दोनों ही तारीखों पर दिन रविवार का था. 23 अंक से जुड़ा संयोग बस तारीखों को लेकर नहीं है बल्कि विराट की जर्सी नंबर और उनके जन्मदिन की तारीख को जोड़ने पर जो अंक आता है वो भी 23 ही है.