Viral: महिला की उंगली फंस गई कुर्सी में, रेस्क्यू के लिए बुलाना पड़ा फायर ब्रिगेड; वायरल Video देख छूट जाएगी हंसी – Khabar Monkey

Viral: महिला की उंगली फंस गई कुर्सी में, रेस्क्यू के लिए बुलाना पड़ा फायर ब्रिगेड; वायरल Video देख छूट जाएगी हंसी

मलेशिया की महिला के साथ हुआ अजीब हादसा!Image Credit source: Facebook/@FriendsofBombaMalaysia

Viral Video: मलेशिया में एक अजीब लेकिन बेहद मजेदार घटना घटी, जहां एक महिला की उंगली प्लास्टिक की कुर्सी के एक छोटे से छेद में फंस गई, जिसके बाद उसे दमकलकर्मियों से मदद लेनी पड़ी. यह अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.

यह घटना 1 नवंबर को हुई, जब महिला की दाहिनी हाथ की छोटी उंगली एक प्लास्टिक की कुर्सी की सीट पर बने छेद में फंस गई. खुद को छुड़ाने की कई नाकाम कोशिशों के बाद आखिरकार महिला ने मदद के लिए फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट से संपर्क किया.

सूचने मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, और विशेष काटने वाले औजारों से महिला को बिना चोट पहुंचाए कुर्सी के उस हिस्से को सावधानीपूर्वक हटा दिया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दमकलकर्मी महिला की उंगली को बाहर निकालने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये भी देखें: Viral Video: कार में बैठकर पुलिसवाले ने गाया ऐसा गाना, दिलकश आवाज ने जीत लिया दिल; देखें वीडियो

इस वीडियो को ऑनलाइन अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, और मजेदार टिप्पणियों की बौछार हो गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, मैं यह सोचकर हैरान हूं कि आखिर यह महिला करना क्या चाहती थी. दूसरे ने कहा, अरे भाई उंगली पर तेल गिराकर निकाल लेना था, खामखा दमकलकर्मियों को परेशान किया. ये भी देखें:Viral Video: पटना देखकर चकराया ऑस्ट्रेलियाई शख्स का दिमाग, कह दी ये दिल की बात

महिला की उंगली तो बचा ली गई, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई है. यह वीडियो फेसबुक पर @FriendsofBombaMalaysia ने शेयर किया है. आप भी देखिए. ये भी देखें:Viral: महिला ने पिल्ले के साथ लिफ्ट में की दरिंदगी, CCTV फुटेज देख लोगों का खौल गया खून!

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *