Viral Video: इस कपल का प्रैंक का वीडियो देख खूब हसेंगे आप, अंत देख आपको मजा आ जाएगा – Khabar Monkey

Viral Video: इस कपल का प्रैंक का वीडियो देख खूब हसेंगे आप, अंत देख आपको मजा आ जाएगा

कपल का मजेदार वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: Social Media

आज के समय में सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का ज़रिया नहीं रह गया है, बल्कि यह आम लोगों के लिए अपनी रचनात्मकता दिखाने का एक बड़ा मंच बन चुका है. रोजाना यहां लाखों वीडियो पोस्ट होते हैं कुछ यूं ही अचानक कैमरे में कैद हो जाते हैं, तो कुछ सोच-समझकर बनाए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद यूजर्स को काफी ज्यादा हंसी आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

वीडियो में एक लड़का और एक लड़की दिखाई देते हैं. शुरुआत में दृश्य कुछ ऐसा लगता है मानो कोई गंभीर मामला हो गया हो. लड़की घुटनों के बल बैठी हुई है, हाथ जोड़ रही है और चेहरे पर डर और गिड़गिड़ाहट साफ झलक रही है. वह बार-बार लड़के से कह रही है कि मत मारो, बहुत दर्द होगा प्लीज मत मारो. इस सीन को देखकर हर कोई सोचता है कि शायद दोनों के बीच कोई झगड़ा हो गया है या कोई भावनात्मक ड्रामा चल रहा है.

क्या दिखा था आखिर इस वीडियो?

अब जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, सच्चाई सामने आती है और पूरा माहौल हंसी में बदल जाता है. दरअसल यह न कोई झगड़ा है और न ही कोई रोमांटिक सीन यह तो एक साधारण सा लुडो गेम है, जिसमें लड़की की गोटी कटने वाली होती है. वह मजाकिया अंदाज में अपने दोस्त से गोटी न काटने की गुहार लगा रही होती है. जैसे ही दर्शक यह समझते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वीडियो का यह अप्रत्याशित ट्विस्ट ही उसे वायरल बना रहा है.

लोगों को इस वीडियो की यही बात सबसे ज़्यादा पसंद आई, इसकी शुरुआत बिल्कुल गंभीर लगती है लेकिन अंत इतना मजेदार और हल्का-फुल्का है कि हर कोई हंसी रोक नहीं पाता. इस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया पर इसलिए भी लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसमें किसी स्क्रिप्टेड डायलॉग या महंगे सेटअप की जरूरत नहीं होती. बस थोड़ी सी कल्पना शक्ति और रोजमर्रा की जिंदगी के हल्के-फुल्के पल ही इसे खास बना देते हैं.

यहां देखिए वीडियो

आज के दौर में सोशल मीडिया ने कंटेंट क्रिएशन का मतलब ही बदल दिया है. पहले जहां वायरल होने के लिए खास लोकेशन या महंगे उपकरणों की जरूरत होती थी, वहीं अब सिर्फ एक अच्छा आइडिया ही काफी है. आम लोग अपने फोन से ऐसे वीडियो बनाकर लाखों व्यूज़ हासिल कर रहे हैं. ये वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसी और खुशी देते हैं, बल्कि रोजमर्रा की साधारण चीजों में भी मजा ढूंढने का नजरिया सिखाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *