Viral Video: दिल्ली में भूत बनकर निकली महिला, वायरल वीडियो देख लोगों ने कह दी ये बात – Khabar Monkey

Viral Video: दिल्ली में भूत बनकर निकली महिला, वायरल वीडियो देख लोगों ने कह दी ये बात

महिला बनी सड़कों पर भूतImage Credit source: Social Media

अमेरिका और यूरोप के कई देशों में हर साल हैलोवीन बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इसे मनाने के लिए लोग डरावने कपड़े, अजीबोगरीब मेकअप और रहस्यमयी थीम पर आधारित पार्टियां इस त्यौहार की खासियत हैं. अब इसका क्रेज भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. खासकर बड़े शहरों में लोग इस दिन को मज़ेदार और अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने लगे हैं. इसी बीच, दिल्ली की एक मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने हैलोवीन के मौके पर खुद को हॉरर मूवी कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्की प्रसिद्ध गुड़िया एनाबेल के रूप में तैयार किया.

वीडियो में यह आर्टिस्ट दिल्ली की भीड़भाड़ वाली गलियों में अपने डरावने एनाबेल लुक में नजर आती है. सफेद फ्रॉक, लाल रिबन और एनाबेल जैसी चोटियों के साथ उसका भूतिया मेकअप किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं लगता. आंखों के चारों ओर गहरे रंग का शेड, फीकी त्वचा और ठंडी मुस्कान—ये सब मिलकर उसके लुक को और भी खौफनाक बना देते हैं. जब वह सड़कों पर निकलती है तो लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने लायक होती हैं. कोई डर के मारे चीख पड़ता है, कोई हंसने लगता है तो कुछ लोग तुरंत फोन निकालकर उस पल को रिकॉर्ड करने लगते हैं.

लुक आया लोगों को पसंद

दिल्ली जैसे व्यस्त शहर में ऐसा नजारा देखना आम बात नहीं है, इसलिए राहगीरों की उत्सुकता भी स्वाभाविक थी. कई लोग उसके पास जाकर फोटो खिंचवाते नजर आए, तो कुछ उसकी मेकअप स्किल की तारीफ करते नहीं थके. वहीं, एक व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे यह लुक बहुत पसंद आया. इस पूरे वीडियो में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं…कहीं डर, कहीं हैरानी तो कहीं मनोरंजन.

इंस्टाग्राम पर @izasetia_makeovers नाम के अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया है. अब तक इसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि ढाई लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. 1200 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट कर अपनी राय दी है कुछ ने मेकअप आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी की सराहना की, तो कुछ ने इस एक्ट को दिल्ली की सड़कों पर हॉरर शो बता डाला.

यहां देखिए वीडियो

दिल्ली की यह मेकअप आर्टिस्ट सिर्फ लोगों को डराने के लिए नहीं, बल्कि अपने हुनर को दिखाने के लिए ऐसा लुक लेकर आई थी. एनाबेल जैसा मेकअप तैयार करना आसान नहीं होता, क्योंकि इसमें चेहरे की डिटेलिंग और एक्सप्रेशन पर खास ध्यान देना पड़ता है. वीडियो में उसकी आत्मविश्वास भरी चाल और चेहरे के भाव यह साबित करते हैं कि उसने इस किरदार को बखूबी निभाया है.