
ट्रेन ड्राइवर को खिलाया गया छठ का प्रसादImage Credit source: X/@ChapraZila
छठ पूजा भले ही बिहार का सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन अब ये पर्व पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है. दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं, जहां रहने वाले बिहार के लोग धूमधाम से छठ पूजा मनाते हैं. ये पर्व न सिर्फ आस्था बल्कि इंसानियत और अपनापन का भी प्रतीक है. इसमें सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ-साथ लोगों के बीच प्रेम, सद्भाव और साझेदारी का सुंदर संदेश देखने को मिलता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी नदी के किनारे छठ घाट पर बहुत सारे लोग मौजूद हैं और वहीं पर एक ट्रेन रुकी हुई है. इसी बीच छठ पूजा मना रहे लोगों में से एक व्यक्ति प्रसाद लेकर ट्रेन की ओर बढ़ जाता है और ट्रेन के ड्राइवर को दे आता है. किसी ने कैमरे से इस पल को रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया है. ऐसा नजारा आपने शायद ही कभी देखा होगा कि ट्रेन रुकने पर कोई छठ पूजा का प्रसाद लोको पायलट को दे आए. यह वीडियो इतना भावनात्मक है कि जिसने भी देखा, उसके चेहरे पर मुस्कान और दिल में गर्व की भावना आ ही गई.
हजारों बार देखा जा चुका वीडियो
इस खूबसूरत वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @ChapraZila नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ट्रेन रुकी थी तो ड्राइवर साहब को भी छठ पूजा का प्रसाद दिया गया’. महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 90 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 9 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘यही है भारत की असली खूबसूरती, जहां पर्व-त्योहार सिर्फ घरों में नहीं, दिलों में मनाए जाते हैं’, तो किसी ने कहा, ‘छठ पूजा का असली मतलब यही है, सबको साथ लेकर चलना’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘यह प्रथा पूरे बिहार में है. छठी मईया का प्रसाद लोग मांग कर ग्रहण करते हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यहीं तो खूबसूरती है बिहार की’.
यहां देखें वीडियो
ट्रेन रुकी थी तो ड्राइवर साहब को भी छठ पूजा का प्रसाद दिया गया ❤️✨ pic.twitter.com/pl8HFiQPHy
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 28, 2025




