
विशालकाय मगरमच्छ ने किया शेरनी का शिकारImage Credit source: X/@Predatorvids
इस धरती पर एक से बढ़कर एक ताकतवर और खतरनाक जानवर हैं, जिनमें शेर, बाघ और मगरमच्छ आदि शामिल हैं. शेरों को जहां जंगल का राजा कहा जाता है तो शेरनियों को जंगल की रानी, जबकि मगरमच्छ ऐसे जानवर हैं, जिन्हें ‘पानी का दैत्य’ कहा जाता है, क्योंकि ये पानी के अंदर इतने खतरनाक होते हैं कि शेरों का भी शिकार कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चौंकाने वाला है. इस वीडियो में ‘पानी का दैत्य’ यानी मगरमच्छ एक शेरनी का शिकार करता नजर आता है. ये नजारा ऐसा है, जिसे देखकर शायद आपको अपनी आंखों पर यकीन न हो.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी नदी के किनारे फंस गई है और उसका शिकार करने के लिए उसके पीछे मगरमच्छ लगे हुए हैं, जिनसे वो बचने के लिए भाग रही है. भागने के क्रम में कई मगरमच्छों ने उसपर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन उसने सबको चकमा दे दिया, पर आखिर में वो एक विशालकाय मगरमच्छ के चंगुल में फंस ही गई. मगरमच्छ ने पानी से निकल कर एक ही झटके में शेरनी का पैर पकड़ लिया और उसे पानी के अंदर खींच लिया. फिर तो शेरनी की एक ना चली, क्योंकि पानी के अंदर तो मगरमच्छों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.
शेरनी पर भारी पड़ा मगरमच्छ
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Predatorvids नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 67 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘जंगल में कोई भी सुरक्षित नहीं है. यहां पलभर में ‘राजा-रानी’ भी शिकार बन जाते हैं’, तो किसी ने कहा कि ‘प्रकृति का असली रूप यही है, खूबसूरती के साथ क्रूरता भी देखने को मिलती है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ‘जंगल में कोई राजा-रानी नहीं होता, यहां बस शिकार और शिकारी का खेल होता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘शेर-शेरनियां पानी में कमजोर पड़ जाते हैं’.
यहां देखें वीडियो
— PREDATOR VIDS (@Predatorvids) November 2, 2025




