Viral Video: गाल पर डिंपल बनाने का ‘जुगाड़’ हुआ वायरल, देखकर यकीन करना मुश्किल – Khabar Monkey

Viral Video: गाल पर डिंपल बनाने का 'जुगाड़' हुआ वायरल, देखकर यकीन करना मुश्किल

गाल पर डिंपल बनाने का तरीका हुआ वायरलImage Credit source: X/@gunsnrosesgirl3

सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है. कभी किसी का डांस वीडियो, तो कभी किसी का जुगाड़ वायरल हो जाता है, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आपने लोगों के गालों पर डिंपल तो देखा ही होगा, जो बहुत ही क्यूट लगता है. इस वायरल वीडियो में डिंपल बनाने का ही एक ‘जुगाड़’ देखने को मिलता है, जिसने लोगों को सोच में डाल दिया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की कैसे यूनिक तरीके से अपने गाल पर डिंपल बनवा रही है. उसके मुंह के अंदर शायद सर्जरी करके या पतली सी तार की मदद से डिंपल बनाया गया है, जो बाहर से देखने पर किसी को भी नहीं लगेगा कि ये ओरिजिनल डिंपल नहीं है. जब लड़की मुस्कुराती है तो ऐसा लगता है जैसे वो कुदरती डिंपल ही है. आपने शायद ही कभी इस तरह से किसी को डिंपल बनवाते देखा होगा. इस प्रक्रिया को डिंपलप्लास्टी प्रक्रिया कहा जाता है, जो आमतौर पर सुरक्षित मानी जाती है और योग्य सर्जन द्वारा किए जाने पर संक्रमण का खतरा कम होता है.

लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘डिंपल बनाने के लिए कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के बारे में आपके क्या विचार हैं?’. महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 68 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई पूछ रहा है कि ‘ये कितना सुरक्षित होता है’, तो कोई कह रहा है कि ‘डिंपल सुंदर लगते हैं, लेकिन सर्जरी से उन्हें बनाना प्राकृतिक अपूर्णता को जबरदस्ती थोपने जैसा लगता है’. वहीं, कुछ लोगों ने इसे ‘रचनात्मक दिमाग का नमूना’ बताया है तो एक यूजर ने लिखा है, ‘व्यक्तिगत रूप से मैं किसी भी कॉस्मेटिक प्रक्रिया से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं किसी और को अपनी इच्छा से ऐसा करने से नहीं रोकूंगी (बशर्ते वो इसके जोखिमों को समझें)’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *