
अपना फोन बचाने के लिए बंदे ने बैठाया ये जुगाड़ Image Credit source: Social Media
ट्रेन से सफर करने वाले ज्यादातर यात्रियों की सबसे बड़ी चिंता उनके सामान की सुरक्षा होती है. कोई बैग खो जाए या सूटकेस गायब हो जाए, तो पूरा सफर बेचैनी में बीत जाता है. लेकिन आज के समय में लगेज से भी ज्यादा फिक्र मोबाइल फोन की होती है. स्मार्टफोन अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है ऐसे में अगर वह खो जाए या चोरी हो जाए, तो व्यक्ति कुछ समय के लिए असहाय महसूस करता है. यही वजह है कि ट्रेन में यात्रा करते हुए लोग अपने फोन को लेकर खास सतर्क रहते हैं.
हालांकि, जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी ने तरक्की की है, वैसे-वैसे चोर और जेबकतरे भी अपने तरीकों में अपग्रेड हो गए हैं. ऐसे में एक बंदे ने अपने फोन को बचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया. जिसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस लेवल की सेफ्टी आपने आजतक नहीं देखी होगी.
क्या दिखा इस वीडियो में?
ये वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Pol_Khol82 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कई यूजर्स ने इसे भारत का बेस्ट जुगाड़ बताया, तो कुछ ने कहा कि अब चोर भी सो बार सोचेंगे.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का ट्रेन में सफर कर रहा है. उसने अपना फोन चार्जिंग पर लगाया हुआ है और खुद लेटने की तैयारी कर रहा है. आमतौर पर लोग ऐसे समय में फोन को अपने पास रख लेते हैं ताकि कोई उठा न ले जाए, लेकिन इस युवक ने इसके लिए एक अनोखा तरीका निकाला. वह फोन को चार्जिंग पर ही लगाए रखता है, लेकिन साथ ही उसे अपनी अंडरवियर के अंदर डाल लेता है. इसके बाद वह बटन बंद कर आराम से लेट जाता है. इस तरह फोन चार्ज भी होता रहता है और चोरी का कोई खतरा भी नहीं रहता.
यहां देखिए वीडियो
हमारे भारतवासियों में दिमाग की कोई कमी नहीं है।👍💯
क्या अब भी मोबाइल की चोरी हो सकती है..??😂😂 pic.twitter.com/hrULt5CY9t— Aayush S. Kumar (@Pol_Khol82) October 31, 2025
बता दें कि ट्रेन यात्राओं के दौरान मोबाइल चोरी होना अब आम बात हो गई है. भारतीय रेलवे की रिपोर्ट्स बताती हैं कि हर साल ऐसे सैकड़ों मामले दर्ज होते हैं, जहां यात्रियों के फोन सफर के दौरान गायब हो जाते हैं. कई बार यह तब होता है जब फोन चार्जिंग पर लगाया होता है और यात्री झपकी ले लेता है. इसी वजह से लोग चार्जिंग के समय फोन पर खास नज़र रखते हैं, लेकिन थकान या नींद के कारण चूक हो ही जाती है.




