
छोटे से कीड़े ने सांप की कर दी हालत खराबImage Credit source: X/@TheeDarkCircle
इस धरती पर छोटे-बड़े हर तरह के जीव-जंतु रहते हैं और उनमें से कुछ बड़े ही खतरनाक होते हैं. आमतौर पर छोटे दिखने वाले कुछ जीव असल में इतने खतरनाक होते हैं कि बड़े जीवों की भी हालत खराब कर देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटा सा कीड़ा एक खतरनाक सांप पर भारी पड़ता नजर आता है. जी हां, आमतौर पर छोटे कीड़ों को मारकर खा जाने वाले सांप की इस बात ऐसी हालत हो गई कि वो तड़प उठा.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई पैरों वाला ये कीड़ा कैसे सांप के शरीर से लिपटा हुआ है. इस दौरान सांप ने जैसे ही उसे काटने के लिए अपना मुंह खोला, कीड़े ने उसे काटना शुरू कर दिया, जिससे वो तड़प उठा. वो कीड़े को तो नहीं काट पाया, लेकिन जब कीड़े ने उसे काटना शुरू किया तो वो छटपटाने लगा. हालांकि बाद में सांप ने भी एक बार कीड़े पर अटैक किया, लेकिन कीड़ा भी कम नहीं था, वो भी सांप से भिड़ गया और उसकी हालत खराब कर दी. बताया जा रहा है कि ये विशालकाय कीड़ा शायद स्कोलोपेंड्रा हेरोस है, जो जहरीला होता है और अपने न्यूरोटॉक्सिक जहर से जहरीले सांपों को भी मात दे सकता है.
छोटे से कीड़े ने निकाल दी सांप की हवा
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 55 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने पूछा कि ‘ये कैसा सेंटीपीड है? यकीन नहीं होता कि एक कीड़े ने सांप को मार डाला’, तो किसी ने कहा कि ‘नेचर का असली बैलेंस यही है, कोई भी जीव छोटा नहीं होता’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘इस कीड़े ने बता दिया कि ताकत आकार से नहीं,हिम्मत से तय होती है’, तो किसी का कहना है कि कुछ कीड़े वाकई जहरीले और आक्रामक होते हैं, जो बड़े से बड़े जीव को भी धूल चटा सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) November 3, 2025




