Viral Video: ये घर है या भूलभुलैया? यहां घुसते ही पगला जाएगा चोर, बाहर निकलने की मांगेगा भीख! – Khabar Monkey

Viral Video: ये घर है या भूलभुलैया? यहां घुसते ही पगला जाएगा चोर, बाहर निकलने की मांगेगा भीख!

टिकटॉक स्टार डर्कसेन ने इस अनोखे घर को डिजाइन किया है.Image Credit source: Instagram/@river_of_paradise17

आपने एक से बढ़कर एक हाई लेवल सिक्युरिटी वाले घरों के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा घर देखा है, जो चोरों को ही पगला दे? दरअसल, कनाडा के एक कंटेंट क्रिएटर ड्रू डर्कसेन (Drew Dirksen) ने अपने घर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है, जो किसी भूलभुलैया से कम नहीं है. अगर यहां कोई चोर घुस गया, तो चोरी छोड़िए, बंदा बाहर निकलने के लिए रहम की भीख मांगेगा. इस अनोखे घर का एक होमटूर वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है, जिसने करोड़ों लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

बता दें कि टिकटॉक स्टार डर्कसेन ने खुद इस अनोखा घर को डिजाइन किया है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि अगर चोर यहां आएगा, तो वह खुद सरेंडर कर देगा. आइए अब जानते हैं कि आखिर इस घर में ऐसा क्या है.

अजूबे घर का होम टूर

डर्कसेन ने अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर इस अजूबे घर का होम टूर करवाया. घर का हर कोना ‘असली और नकली’ का ऐसा भंवर है कि पूछिए ही मत, देखकर यकीन मानिए आपका सिर भी चकरा जाएगा.

सीक्रेट बेडरूम

लिविंग रूम में एक पेटिंग है, जिसे धकेलने पर एक दीवार खुलती है, और उसके पीछे एक पूरा का पूरा बेडरूम छिपा नजर आता है. वहीं, दीवार के पास रखा फ्रिज असल में एक सीक्रेट डोर है, जो आपको सीधे एक शीशे वाले गैलरी में भेज देगा. यह देखकर चोर को लगेगा कि ये तो सिर्फ एक रिफ्लेक्शन है, पर असल में यह कहीं और निकलने का रास्ता है.

इसके अलावा घर के दरवाजे हैंडल से नहीं, बल्कि साइड में लगी प्रेशर प्लेट दबाने से खुलते हैं. डर्कसेन ने कहा कि उनका इरादा चोर को मारना नहीं, बल्कि उसे इतना कन्फ्यूज करना है कि वो खुद भाग जाए या फिर सरेंडर कर दे.

घर है या भूलभुलैया?

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @river_of_paradise17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो आग की तरह फैल गया है. इस रील को लगभग 34 लाख बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बौछार हो गई है.

एक यूजर ने कमेंट किया, घर है या भूलभुलैया. चोर तो पगला जाएगा. दूसरे ने कहा, चोर खुद निकलने के लिए रहम की भीख मांगेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे तो ये किसी हॉरर मूवी के घर जैसा लगा.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *