Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों ने की क्रिएटिविटी की तारीफ – Khabar Monkey

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों ने की क्रिएटिविटी की तारीफ

बेटी की शादी में पापा ने ऐसे लिया शगुन Image Credit source: Social Media

केरल में हाल ही में हुई एक शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वजह कुछ ऐसी थी जिसने सबका ध्यान खींच लिया दुल्हन के पिता ने अपनी शर्ट पर Paytm का QR कोड लगाकर मेहमानों को नकद लिफाफे की जगह डिजिटल शगुन देने का नया तरीका दिखाया. जैसे ही लोगों ने यह अनोखा अंदाज देखा, वे हैरान रह गए. कई लोगों ने इसे मजेदार भी कहा, तो कुछ ने इसे डिजिटल इंडिया की सच्ची झलक बताया.

भारत में शादियां हमेशा से अपनी रौनक, परंपराओं और जोशभरे माहौल के लिए मशहूर रही हैं, लेकिन इस केरल की शादी ने इन परंपराओं में एक मॉडर्न ट्विस्ट जोड़ दिया. आमतौर पर मेहमान शादी में लिफाफे या तोहफे लेकर जाते हैं, लेकिन यहां किसी को कुछ साथ लाने की जरूरत नहीं पड़ी. बस मोबाइल निकालिए, QR कोड स्कैन कीजिए और अपना आशीर्वाद सीधे डिजिटल तरीके से भेज दीजिए.

क्या किया आखिर पिता ने?

यह पूरी घटना तब शुरू हुई जब शादी के वीडियो में दुल्हन के पिता को मुस्कुराते हुए देखा गया. उनकी शर्ट की जेब पर एक छोटा सा Paytm QR कोड लगा था, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. वीडियो में वे मेहमानों का स्वागत करते नजर आते हैं, और जैसे ही कोई मेहमान उनके पास आता है, वह अपने फोन से QR कोड स्कैन कर शगुन भेज देता है. पिता हर बार मुस्कुराकर सिर हिलाते हैं, मानो कह रहे हों डिजिटल जमाना है, अब लिफाफों की झंझट क्यों!

वीडियो की शुरुआत में शादी का खूबसूरत सेटअप नजर आता है. चारों ओर रंग-बिरंगी सजावट, लाइटों की जगमगाहट और खुशी का माहौल. कैमरा धीरे-धीरे घूमता हुआ उस मुस्कुराते हुए पिता पर रुकता है जिनकी जेब पर चमकता हुआ QR कोड दिख रहा होता है. जैसे ही मेहमानों को यह नजर आता है, सबके चेहरे पर हंसी आ जाती है. किसी को यह मजाकिया लगता है, तो किसी को बेहद स्मार्ट आइडिया.

यहां देखिए वीडियो

केरल की यह शादी सिर्फ एक मजेदार घटना नहीं, बल्कि इस बात की मिसाल है कि भारतीय परंपराएं भी समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकती हैं. पुरानी रीतियों को छोड़े बिना, उन्हें नए रूप में ढालना ही असली प्रगति है. और यही इस शादी की खूबसूरती थी जहां प्यार, परंपरा और टेक्नोलॉजी का सुंदर संगम हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *