
एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो Image Credit source: Social Media
कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले से एक ऐसा हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसने हर किसी को हिला दिया. यह दर्दनाक घटना शहर के एक भीड़भाड़ वाले चौराहे पर हुई, जहां एक बाइक सवार और एक तेज रफ्तार कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार बिना चारों ओर देखे सड़क पार करने की कोशिश करता है, तभी सामने से आ रही कार उसे सीधा टक्कर मार देती है.
टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार और कार दोनों पास ही बनी एक झोपड़ी में जा घुसे. हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़कर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
लापरवाही के कारण हुआ खतरनाक हादसा
यह पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बाइक सवार ने सड़क पार करने से पहले दाएं-बाएं देखने की जरूरत तक नहीं समझी. दूसरी ओर, कार चालक भी इतनी तेज रफ्तार में था कि समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया. दोनों की लापरवाही ने मिलकर यह खतरनाक हादसा कर दिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह चौराहा पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि यहां ट्रैफिक का दबाव हमेशा ज्यादा रहता है, लेकिन प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. लोगों का कहना है कि इस जगह पर न तो ट्रैफिक सिग्नल है और न ही स्पीड ब्रेकर, जिसकी वजह से वाहन अक्सर तेज रफ्तार में गुजरते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों.
दोनों की थी लापरवाही
हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गलती किसकी थी. बाइक सवार की, या फिर कार चालक की. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दोनों की ओर से लापरवाही सामने आई है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह चौराहा शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. यहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन यातायात व्यवस्था बेहद कमजोर है. कई बार लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम को शिकायत भी दी, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. दुकानदारों का कहना है कि शाम के समय जब सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है, तब यहां हादसे की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है.
यहां देखिए वीडियो
Shivamogga 🚨 ⚠️ Intersection
– Avoidable if 2 wheeler riders look around before crossing & Speed for 4 wheelers & 2 wheelers at par with intersection speed limits + zebra crossing
– Median Bushes, limited visibility@DriveSmart_IN
pic.twitter.com/WMbml6qRL1— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) October 6, 2025
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. कई यूजर्स ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने पर नाराजगी जताई है. कुछ ने बाइक सवार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया, तो कई लोगों ने कहा कि कार चालक को भी अपनी गति नियंत्रित रखनी चाहिए थी. अधिकांश लोगों का मानना है कि जब तक सड़क पर अनुशासन नहीं लाया जाएगा, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे.