Viral Video: बंदे ने गजब तरीके से किया हैमर थ्रो, अंदाज देख पक्का छूट जाएगी आपकी हंसी – Khabar Monkey

Viral Video: बंदे ने गजब तरीके से किया हैमर थ्रो, अंदाज देख पक्का छूट जाएगी आपकी हंसी

हैमर थ्रो का ये वीडियो देख खूब हंसेंगे आप Image Credit source: Social Media

आज के समय में यह कहना मुश्किल है कि कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता होगा. आज सोशल मीडिया हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. चाहे बच्चे हों, युवा हों या बुजुर्ग—लगभग हर कोई किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है. कुछ लोग वहां दूसरों के बनाए रील्स और वीडियो देखने में वक्त बिताते हैं, तो कुछ अपने खुद के वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. यही सोशल मीडिया अब ऐसा माध्यम बन गया है जिसने कई सामान्य लोगों को रातोंरात मशहूर कर दिया. ऐसे कई चेहरे हैं जो पहले किसी को नहीं पता थे, लेकिन आज लाखों लोग उन्हें जानते हैं सिर्फ सोशल मीडिया की वजह से.

अगर आप भी रोज़ सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो आप जानते होंगे कि हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल जरूर होता है. कभी किसी का डांस वीडियो छा जाता है, कभी किसी की कॉमेडी क्लिप, तो कभी किसी की गलती या मजेदार हरकत चर्चा का विषय बन जाती है. इस समय भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.

आखिर क्या है इस वीडियो में?

यह वीडियो एक लड़के का है जो किसी खाली मैदान में नजर आता है. वीडियो की शुरुआत में वह हैमर थ्रो की प्रैक्टिस करता हुआ दिखाई देता है. उसके आस-पास कुछ लोग खड़े हैं जो उसे उत्साह बढ़ाने के लिए आवाज़ें दे रहे हैं. माहौल में जोश है और सबको लगता है कि यह लड़का शानदार थ्रो करने वाला है. उसकी तैयारी देखकर साफ लगता है कि उसने इस खेल में मेहनत की है और अब वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है. लेकिन शायद जोश में वह ज़रा ज्यादा बहक जाता है.

जब वह हैमर थ्रो के लिए घूमता है, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता है. एक पल में स्थिति बदल जाती है—जहां लोग उसकी तारीफ की उम्मीद कर रहे थे, वहां अब हंसी छूट जाती है. वह पूरे जोश के साथ घूमते-घूमते जमीन पर गिर जाता है. उसके गिरते ही पीछे खड़े लोग हैरानी और हंसी दोनों में फूट पड़ते हैं. वीडियो में साफ सुनाई देता है कि कोई कह रहा है, अरे-रे, गिर गया! वहीं कुछ लोग उसे हिम्मत देते हुए हंस भी रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो देखकर यह कहना मुश्किल है कि यह घटना हाल की है या पुरानी, लेकिन फिलहाल यह सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. इस वीडियो की खास बात यह है कि यह एक आम इंसान की कोशिश और गलती दोनों को दिखाता है. सोशल मीडिया पर इसी तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं क्योंकि उनमें लोग खुद को जोड़ पाते हैं. हर कोई कभी न कभी किसी चीज़ में पूरी ताकत लगा देता है और कभी-कभी उस जोश में गड़बड़ भी हो जाती है. यही मानवीय पहलू लोगों को हंसाता भी है और सोचने पर भी मजबूर करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *