Viral Video: स्टेज पर अपने दूल्हे को देख भावुक हो रो उठी दुल्हन, फिर रोते-रोते किया ये काम – Khabar Monkey

Viral Video: स्टेज पर अपने दूल्हे को देख भावुक हो रो उठी दुल्हन, फिर रोते-रोते किया ये काम

दूल्हे को देख रोने लगी दुल्हन Image Credit source: Instagram

शादी का दिन सिर्फ़ रस्मों और रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं है. यह वह समय है जब दो लोग अपने पूरे मन से एक-दूसरे को अपनाते हैं और जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं. और जब इस वादे में भावनाओं का सैलाब शामिल हो जाता है. हालांकि कई बार ऐसे समय में कुछ ऐसा हो जाता है. जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों के बीच वायरल हो गया.

वीडियो किसी गांव की शादी का है. वहां का सादगी भरा माहौल, खुलापन और रिश्तों की गहराई लोगों को अपनी ओर खींच लेती है. इस क्लिप में दिखता है कि जैसे ही दूल्हा मंडप पर पहुंचता है, दुल्हन अपनी जगह से उठकर आगे बढ़ती है और उसका हाथ थाम लेती है. यह छोटा-सा पल इतना खूबसूरत और आत्मीय लगता है कि हर कोई मुस्कुरा देता है. उस वक़्त दुल्हन के चेहरे पर जो खुशी और अपनापन झलकता है, वह बेहद मनमोहक है.

क्या हुआ आखिर वीडियो में?

लेकिन इस खुशी के पीछे छुपा भावनाओं का सैलाब ज्यादा देर तक थम नहीं पाता. अपने जीवनसाथी को सामने देखकर, शादी के उस पवित्र बंधन को महसूस करते ही दुल्हन रो पड़ती है. उसकी आंखों से निकले आंसू सिर्फ दुख या उदासी के नहीं होते, बल्कि प्यार, अपनापन और जीवन के नए अध्याय की शुरुआत के होते हैं.

इसके बाद का दृश्य तो और भी दिल छू लेने वाला है. दुल्हन अपने दूल्हे को कसकर गले लगा लेती है. उसकी सिसकियां और आंसू वहां मौजूद हर किसी को यह एहसास दिला देते हैं कि असली रिश्ते दिखावे से नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों से बनते हैं. यह पल मानो पूरी शादी की रौनक को और भी खास बना देता है.

सबसे बड़ा आकर्षण

गांव की शादियों का यही तो सबसे बड़ा आकर्षण होता है. यहां दिखावे या आडंबर से ज्यादा रिश्तों की सच्चाई और अपनापन नजर आता है. सजे-धजे मंडप, भारी-भरकम ज्वेलरी या भव्य सजावट नहीं, बल्कि परिवार और रिश्तों की गर्माहट हर किसी के दिल को छू जाती है.

यहां देखिए वीडियो

यह वीडियो हमें यही सिखाता है कि प्यार का असली रूप झूठे दिखावे या बनावटी मुस्कानों में नहीं, बल्कि सच्ची भावनाओं में होता है. जब कोई इंसान अपनी खुशी और अपने आंसुओं से दिल की गहराई को सामने रख दे, तो वही सबसे खूबसूरत पल होता है. यही वजह है कि दुल्हन का यह भावुक लम्हा इंटरनेट पर हर किसी की ज़ुबान पर छा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *