
वायरल हुई खतरनाक रेस Image Credit source: Social Media
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को चौंका देता है. खासकर सड़क पर स्टंट करने वाले युवाओं के वीडियो तो मानो अब रोज का हिस्सा बन चुके हैं. कोई बाइक पर करतब दिखाता है, कोई गाड़ी को उड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. वीडियो में तीन लड़कों ने ऐसा करतब किया. जिसे देखने के बाद लोग एक पल के लिए हैरान रह गए और सोच में पड़ गए.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक्टिवा की हालत बहुत खराब है. इंजन कराह रहा है, बेल्ट से तेज आवाजें आ रही हैं, और स्कूटी मानो किसी भी वक्त बंद हो जाए. इसके बावजूद तीनों लड़के पूरी रफ्तार से उसे ट्रेन के साथ दौड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे वे किसी मिशन पर निकले हों, जिसमें जीतना ही एकमात्र मकसद है. ये पूरा नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वालों की सांसें थम जाएं.
रफ्तार देख चौंक गए लोग
ट्रेन एक पटरी पर दौड़ रही है और उसके समानांतर सड़क पर ये तीनों एक्टिवा सवार लड़के दिखाई देते हैं. उनमें से एक चला रहा है, दूसरा पीछे बैठकर मोबाइल से वीडियो बना रहा है और तीसरा मानो इस सबको रोमांच की तरह एन्जॉय कर रहा है.
ट्रेन की रफ्तार के सामने उनकी स्कूटी बेबस सी लगती है, लेकिन लड़के किसी भी हालत में रुकने को तैयार नहीं. वीडियो देखकर यही लगता है कि वे अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. एक वक्त ऐसा आता है जब स्कूटी की आवाज इतनी बढ़ जाती है कि लगने लगता है अब यह बस कुछ ही सेकंड में जवाब दे देगी. लेकिन लड़के हंसते हुए और चिल्लाते हुए स्कूटी को और तेज चलाने की कोशिश करते हैं. उनकी हरकतें देखकर साफ समझ आता है कि यह सब मजे या स्टंट के नाम पर किया जा रहा है, मगर नतीजा कितना भयानक हो सकता है, इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं.
लोगों के रिएक्शन
ये क्लिप इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गया. जिसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने इसे मूर्खता की हद कहा तो किसी ने लिखा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि ऐसे वीडियो देखकर दूसरे युवा भी इसे ट्राय करने की कोशिश करते हैं, जो बेहद खतरनाक है.
यहां देखिए वीडियो
आज के समय में लोग कुछ मिनटों की वायरलिटी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ पाने की इस दौड़ में समझदारी और जिम्मेदारी जैसे शब्द कहीं पीछे छूट गए हैं. जो वीडियो कुछ सेकंड की खुशी या मशहूर कर सकता है, वही एक गलती से जिंदगीभर का पछतावा बन सकता है.