
बाइक स्टंट वायरल वीडियो
आजकल सोशल मीडिया ने जैसे लोगों की ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा अपने कब्ज़े में कर लिया है. हर दूसरा इंसान किसी न किसी प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद है और रोज़ नए-नए ट्रेंड्स का हिस्सा बनने की कोशिश करता है. पहले जहां लोग अपनी जिंदगी के खास पल को शेयर करते थे. अब हालात ये हो गए हैं कि लोग हर पल को कंटेंट बना देना चाहते हैं. कैमरा ऑन करके सिर्फ तस्वीरें खींचने तक बात सीमित नहीं रही, बल्कि अब तो रील्स और शॉर्ट वीडियोज़ बनाने की होड़ सी लगी है.
खासकर युवा पीढ़ी में ये ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है. सड़क पर चलते हुए, कॉलेज कैंपस में, कैफे में या फिर बाइक पर स्टंट करते हुए, हर जगह रील शूट करने का जुनून साफ देखा जा सकता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक कपल को देखा जा सकता है जो मिलकर रील बनाने में व्यस्त है. उनका मकसद साफ था कुछ स्टाइलिश करना, ताकि देखने वालों को वीडियो अलग और शानदार लगे.
आखिर क्या हुआ स्टंट में?
इसके लिए दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे. लड़की सड़क किनारे एक जगह खड़ी रहती है और लड़का बाइक लेकर सामने से आता है. प्लान ये था कि लड़का बाइक पर आते हुए अचानक ब्रेक लगाएगा, यानी एक स्टॉपी करेगा, और दोनों के हेलमेट आपस में टकराएँगे. इसे उन्होंने एक रोमांटिक और स्टाइलिश मोमेंट बनाने की सोची थी.
वीडियो की शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक चलता हुआ नजर आता है. लड़का बाइक पर है, लड़की उसका इंतजार कर रही है, और कैमरा पूरे सीन को रिकॉर्ड कर रहा है. लेकिन असली मोड़ तब आता है जब बाइक सही समय पर रुक नहीं पाती. शायद लड़के ने ब्रेक थोड़ी देर से लगाए या फिर बाइक की स्पीड पर उसका कंट्रोल नहीं रहा. नतीजा यह हुआ कि बाइक सीधा लड़की के पास आकर उससे टकरा जाती है. दोनों हेलमेट आपस में भिड़ते हैं और संतुलन बिगड़ते ही लड़की भी गिर जाती है और लड़का भी जमीन पर आ पड़ता है.
बदल गया नजारा
यानी उनका जो खास स्वैग मोमेंट होना था, वह कुछ ही सेकंड में हादसे में बदल गया. वीडियो देखने वाले लोगों को यह दृश्य मजेदार लग सकता है, लेकिन सोचिए कि उन दोनों के लिए यह कितना खतरनाक साबित हो सकता था. हेलमेट पहनने के बावजूद गिरने पर चोट लगना लाजमी है.
यहां देखिए वीडियो
Lo bhai ban gayi reel 😭 pic.twitter.com/LjdynZ7NIL
— Vishal (@VishalMalvi_) October 3, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि ऐसे स्टंट्स करते समय अक्ल का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं कुछ ने इसे लापरवाही बताया और कहा कि इस तरह की हरकत न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकती है.