Viral Video: ढोल की धुन पर दूल्हे को नाचते देख दुल्हन ने दिखाए अपने मूव्स, मेहमानों के सामने कूद-कूदकर नाचने लगा दूल्हा – Khabar Monkey

Viral Video: ढोल की धुन पर दूल्हे को नाचते देख दुल्हन ने दिखाए अपने मूव्स, मेहमानों के सामने कूद-कूदकर नाचने लगा दूल्हा

दूल्हा-दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस

शादियों का सीजन एक बार फिर दस्तक देने वाला है. अभी लोग तैयारियों में जुट भी नहीं पाए थे कि सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के कई मजेदार डांस वीडियो वायरल होने लगे हैं. खासकर अगर गांव देहात की शादी का जलवा ही अलग होता है. देहात की शादियों की असली रौनक तभी पूरी मानी जाती है, जब दूल्हा और दुल्हन मिलकर डांस फ्लोर पर रंग जमा दें. जब तक दोनों अपनी मस्ती में अतरंगी स्टेप्स न दिखाएं, मेहमानों को भी लगता है कि कुछ अधूरा रह गया. शादी-ब्याह की गहमागहमी में यही पल सबसे ज्यादा यादगार बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें कपल जबरदस्त तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में दिखता है कि शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को विदाई कराकर घर लाता है. जैसे ही घर के पास ढोल की आवाज गूंजती है, दूल्हे के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. वह पूरे जोश के साथ उछलते-कूदते हुए नाचने लगता है.

दूल्हा-दुल्हन का डांस

उसके डांस स्टेप्स इतने अतरंगी और फनी होते हैं कि वहां मौजूद लोग भी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. बैकग्राउंड में पंजाबी गाना मित्रा बज रहा होता है, जिसकी बीट्स पर दूल्हा और भी जोश में आ जाता है.

वह किसी की परवाह किए बिना पूरी मस्ती से डांस करता है. तभी अचानक दुल्हन भी अपने घूंघट को हल्का सा सरकाकर उसके साथ कदम मिलाने लगती है. दुल्हन का यह अंदाज़ देखकर हर कोई खुश हो उठता है. दोनों इतने डूब जाते हैं कि मानो बाकी दुनिया उनके लिए थम सी गई हो.

बदल गया माहौल

दूल्हा और दुल्हन का यह अंदाज़ बेहद प्यारा और फनी दोनों लगता है. घर के लोग भी उन्हें देखकर तालियां बजाते हैं और माहौल और भी उत्साह से भर जाता है. यही पल तो शादी को खास बना देते हैं, जब दो लोग सिर्फ अपनी खुशी जीते हैं और बाकी सब उसे देखकर आनंद लेते हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो को एक्स पर @Ks_Jaatni नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई. अब तक इसे 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *