
हाइवे पर बिखरी दिखी कीलें Image Credit source: Social Media
बैंगलोर में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में गहरी चिंता जगा दी है. वीडियो में दिखाया गया है कि मंडारगिरी हिल के पास के फ्लायओवर्स पर कई कीलें बिखरी हुई थीं.
ये मामला खास तौर पर मोटरसाइकिल सवारों और कार ड्राइवर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा लगता है कि इन कीलों को जानबूझकर सड़क पर बिछाया गया है ताकि टायर पंचर हों. वीडियो में एक समूह दिख रहा है, जो किसी आउटिंग से लौट रहा था. उनकी गाड़ी IKEA शोरूम के पास एक कील की वजह से अचानक पंचर हो जाती है. सौभाग्य से पास में एक स्पेयर ट्यूब थी, जिसे उन्होंने तुरंत बदल लिया.
क्या हो रहा है हाइवे पर?
गाड़ी रास्ते पर आगे बढ़ी, तो उन्होंने देखा कि और भी कीलें अलग-अलग हिस्सों में बिखरी हुई हैं. एक अन्य फ्लायओवर पर रुककर उन्होंने वीडियो को कैप्चर किया, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क पर कीलों की चम्मच-चम्मच भर क्लस्टर बन गए हैं. उन्होंने इसका चेतावनी संदेश देते हुए दूसरों से कहा कि सावधान रहें. उनका दावा है कि सड़क पर दर्जनों कीलें जानबूझकर रखी गई हैं ताकि बेखबर ड्राइवरों का झांसा हो सके.
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बैंगलोर सिटी पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई. लेकिन फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वीडियो ने देखते ही देखते इंटरनेट पर लगातार प्रतिक्रियाएं जुटाना शुरू कर दी हैं. कई लोगों ने अपनी खुद की ऐसी ही घटनाएं शेयर की हैं. एक टिप्पणी में लिखा है कि ये तो बड़ा ही चालाक (और कायराना) ठगी जैसा है! लोगों को इससे अवगत होना चाहिए. उम्मीद है कि अधिकारी जल्दी कदम उठाएंगे.
एक व्यक्ति ने लिखा कि पिछले चार साल से बैंगलोर में ऐसा कुछ भी हो रहा है. मेरा बाइक एचएसआर फ्लायओवर और इको स्पेस के बीच अक्सर पंचर हो जाता है. दूसरे ने कहा यह सिर्फ बैंगलोर के कुछ हिस्सों में नहीं, पूरे शहर में हो रहा है. मैंने बस 23 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पर चलाते समय एक भी निर्माण स्थल नहीं देखा, फिर भी मेरे टायर में तीन कीलें लगीं. सिर्फ दस दिनों में दूसरी बार! आखिर हो क्या रहा है?
यहां देखिए वीडियो
🚨 SCAM ALERT for Bengaluru Citizens 🚨
⚠️ Public Awareness Message ⚠️A recent shocking incident has come to light near Mandaragiri Hill, and it serves as an urgent warning for all motorists and two-wheeler riders in Bengaluru.A group of people who had gone for an outing pic.twitter.com/zG09cmnTPp
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) October 6, 2025
ये घटनाएं सचमुच चिंता को बढ़ाने वाली है क्योंकि रात्रि या शाम को ड्राइव करने वालों के लिए ये कीलें देखने से छूट सकती हैं, और अचानक पंचर होने पर स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है. टायर फटने या बाइक पर नियंत्रण खोने का डर जगजाहिर है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास समय पर सहायता नहीं होती.यह भी देखा गया है कि ये कीलें मुख्य सड़कों, फ्लायओवर्स और ऐसी जगहों पर पाई जा रही हैं जहां यातायात ज्यादा होता है. जिससे खतरा बढ़ जाता है.