Viral Video: प्रसाद बोलकर पूरे ऑफिस को पिला दिया नींबू का रस, देखने लायक था कर्मचारियों का रिएक्शन – Khabar Monkey

Viral Video: प्रसाद बोलकर पूरे ऑफिस को पिला दिया नींबू का रस, देखने लायक था कर्मचारियों का रिएक्शन

मजेदार है कर्मचारियों का रिएक्शनImage Credit source: Instagram/eazyonesources

सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियोज भी खूब वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक ऑफिस का सीन दिखाया गया है, जहां एक शख्स अपने साथी कर्मचारियों को ‘प्रसाद’ के नाम पर नींबू का रस पिलाता नजर आता है. पहले तो कर्मचारियों को लगता है कि वो सच में पंचामृत दे रहा है, लेकिन जैसे ही कर्मचारियों के मुंह में नींबू का स्वाद जाता है, उनके चेहरों के एक्सप्रेशन्स ही बदल जाते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बंदे कैसे मिलकर एक गिलास में नींबू का रस निचोड़ते हैं और फिर ऑफिस में कर्मचारियों के बीच पहुंच जाते हैं. अब शख्स के हाथ में ग्लास और चम्मच देखकर सभी को लगता है कि वो पंचामृत बांट रहा है, इसलिए कर्मचारी प्रसाद लेने के अंदाज में अपना हाथ बढ़ा देते हैं. फिर शख्स जब उनकी हथेली पर थोड़ा सा नींबू का रस डाल देता है और वो उसको टेस्ट करते हैं, उन्हें समझ आ जाता है कि वो उनके साथ प्रैंक कर रहा है. नींबू का रस टेस्ट करते ही सबका रिएक्शन देखने लायक होता है. कोई आंखें मिचकाता है तो कोई उसे फेंक देता है तो कुछ हंसने लगते हैं.

50 लाख बार देखा गया वीडियो

इस मजेदार प्रैंक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर eazyonesources नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 85 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘अब तो ऑफिस में कोई प्रसाद का नाम भी नहीं लेगा’, तो कोई कह रहा है कि ‘इसे मैनेजर और एचआर को भी पिलाओ भाई’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘पहला रिएक्शन मस्त था’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये स्क्रिप्टेड है, क्योंकि अगर असली नींबू लिया है तो उसकी महक से ही सामने वाले को पता चल जाएगा इसमें क्या है’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *