
महिला का सिंगिंग वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/pooja.pura.3
गाना तो हर कोई गा सकता है, लेकिन अच्छा गाने का हुनर हर किसी में नहीं होता. भगवान ने किसी-किसी को ही ऐसी आवाज दी है, जिसे सुनकर लोगों का दिल खुश हो जाता है. ऐसी ही खूबसूरत आवाज वाली एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें उसकी मधुर आवाज ने इंटरनेट पर ऐसा जादू बिखेरा है कि लोग बस वाह-वाह ही कर रहे हैं. महिला ने जो गाना गाया है, उसे फिल्म में लता मंगेशकर ने गाया था और महिला ने उसे ही कॉपी करने की कोशिश की है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने महिला किसी प्रोग्राम में गई हुई है और वहां ‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’ गाना गा रही है. उसकी आवाज में गजब का जादू है, एक ऐसी मिठास है जो सीधे दिल को छू जाती है. जब वो सुर लगाती है तो ऐसा लगता है जैसे कोई बॉलीवुड सिंगर गा रही हो. इस महिला का नाम पूजा बताया जा रहा है, जिसने अपने इंस्टाग्राम पर खुद को सिंगर और परफॉर्मर बताया है. यह सिंगिंग वीडियो कुछ ही सेकंड का है, लेकिन उसमें ऐसा असर है कि लोगों ने इसे बार-बार देखा और शेयर किया है.
करोड़ों बार देखा जा चुका वीडियो
इस शानदार सिंगिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pooja.pura.3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 13 मिलियन यानी 1.3 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि साढ़े 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘आजकल ऑटो-ट्यून के जमाने में ऐसी नेचुरल आवाज सुनना किसी वरदान से कम नहीं’, तो किसी ने कहा कि ‘ये आवाज दिल को सुकून दे देती है, जैसे पुरानी यादें ताजा हो गई हों’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘शानदार प्रस्तुति, अद्भुत. सरस्वती विराजमान हैं आप के कंठ में’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘टैलेंट किसी सर्टिफिकेट का मोहताज नहीं होता, अगर आवाज में सच्चाई और भावना हो, तो वो दिलों तक पहुंच ही जाती है’.




