
मेले में जमकर नाचा घोड़ा Image Credit source: Social Media
राजस्थान का पुष्कर मेला हर साल अपनी रंगीन छटा, पारंपरिक लोक संस्कृति, ऊंटों-घोड़ों की रौनक और देहाती माहौल के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह मेला न केवल व्यापार का केंद्र है, बल्कि लोककला, संगीत और परंपराओं का ऐसा संगम भी है जो हर किसी का मन मोह लेता है. लेकिन इस बार मेले में जो दृश्य देखने को मिला, उसने लोगों के दिलों को कुछ अलग ही अंदाज़ में जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक खूबसूरत घोड़ा ढोल और भांगड़ा की थाप पर ऐसे नाचता नजर आया कि देखने वाले बस उसे पुष्कर का डांसिंग स्टार कहने लगे.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि मेले के बीचोंबीच कुछ कलाकार ढोल बजा रहे हैं, और उसी के बीच यह शाही कद-काठी वाला सफेद घोड़ा अपने कदमों से संगीत की ताल को पकड़ लेता है. उसकी चाल में ऐसा लय और जोश है कि वह किसी प्रशिक्षित डांसर जैसा लगने लगता है.
ढोल की धुन पर जबरदस्त नाचा घोड़ा
ढोल की थाप जैसे-जैसे तेज होती जाती है, घोड़े का डांस भी उतना ही उत्साहित और ऊर्जा से भर जाता है. उसकी हर हरकत इतनी तालमेल भरी और सधी हुई है कि देखने वाले खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाते.
आसपास खड़े लोग मोबाइल निकालकर इस अनोखे नजारे को रिकॉर्ड करने लगते हैं. कोई वीडियो बना रहा है, तो कोई हंसते हुए घोड़े की तारीफ कर रहा है. हर किसी के चेहरे पर आश्चर्य और खुशी झलक रही है. ऐसा लग रहा था जैसे पूरा मेला उस पल में थम गया हो और सबकी निगाहें उसी घोड़े पर टिक गई हों.
यहां देखिए वीडियो
घोड़े का मालिक भी पास ही खड़ा था, चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी. शायद उसने भी नहीं सोचा था कि उसका घोड़ा इतनी लोकप्रियता हासिल करेगा. यह घोड़ा मूल रूप से बिक्री के लिए मेले में लाया गया था, लेकिन उसके डांस ने खरीदारों से पहले इंटरनेट का दिल जीत लिया. अब यह डांसिंग हॉर्स पुष्कर मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बन चुका है. लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं.




