Viral Video: पाकिस्तान में 1300 की बिकती है भारत की 210 वाली सोनपापड़ी, ऐसी है वहां डिमांड – Khabar Monkey

Viral Video: पाकिस्तान में 1300 की बिकती है भारत की  210 वाली सोनपापड़ी, ऐसी है वहां डिमांड

पाकिस्तान में ऐसी है सोनपापड़ी की डिमांड Image Credit source: Social Media

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला पत्रकार हाथ में माइक लिए बाजार में खड़ी नजर आती हैं. वह एक मिठाई की दुकान पर पहुंचती हैं और दुकानदार से पूछती हैं कि मैंने पहली बार सोनपपड़ी का नाम सुना है, यह आखिर होती क्या है? दुकानदार मुस्कुराते हुए जवाब देता है, यह भारत की बहुत मशहूर मिठाई है, हल्दीराम की सोनपपड़ी. यहां पाकिस्तान में भी इसकी काफी मांग है, लोग बड़े शौक से खरीदते हैं.

पत्रकार की उत्सुकता बढ़ती है, वह पूछती हैं, अच्छा, इसकी कीमत क्या है? दुकानदार बताता है, भारत में तो यह करीब 210 रुपये की मिलती है, लेकिन यहां पाकिस्तान में इसका दाम करीब 1300 रुपये तक पहुंच जाता है. यह सुनकर रिपोर्टर हैरान रह जाती हैं और मुस्कुराते हुए पूछती हैं, इतना बड़ा फर्क कैसे? दुकानदार बड़ी सहजता से जवाब देता है, देखिए, भारत से सामान बहुत कम आता है, ऊपर से रुपये और पाकिस्तानी करेंसी का अंतर भी होता है, इसलिए .दाम बढ़ जाते हैं

पाकिस्तान में है सोनपापड़ी की तगड़ी डिमांड

दोनों के बीच की यह बातचीत सुनने में जितनी हल्की-फुल्की लगती है, उतनी ही मजेदार भी है. पत्रकार हंसते हुए सोनपपड़ी के डिब्बे को उठाती हैं और उस पर लिखी लाइन पढ़ती हैं—देसी घी से बनी. वह मुस्कुराकर कहती हैं, वाह! यह तो पूरी तरह भारतीय मिठाई है.

दुकानदार गर्व से सिर हिलाते हुए जवाब देता है, जी हां, हल्दीराम इंडिया का ब्रांड है और पाकिस्तान में इसके प्रोडक्ट्स बहुत पसंद किए जाते हैं. खासकर सोनपपड़ी, यह तो यहां त्योहारों पर लोगों की पहली पसंद बन चुकी है.

वीडियो का यही हिस्सा लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. दुकानदार की सहज बातें और पत्रकार की उत्सुकता इस छोटे से क्लिप को और भी जीवंत बना देती हैं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों देशों के बीच सीमाएं, राजनीति और दूरी भले हों, लेकिन स्वाद और मिठास का रिश्ता आज भी कायम है.

यहां देखिए वीडियो

सोनपपड़ी, जो भारत में लगभग हर घर में त्योहारों और खास मौकों पर आसानी से मिल जाती है, पाकिस्तान में एक तरह की लक्जरी मिठाई बन चुकी है. वहां के लोग न सिर्फ इसे पसंद करते हैं बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को तोहफे में भी देते हैं. दुकानदार बताता है कि जब भी कोई नया स्टॉक आता है, तो कुछ ही दिनों में सारा माल बिक जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *