
एक शिकार पर टूट पड़े दो खूंखार जानवरImage Credit source: X/@arojinle1
जंगल में कई सारे शिकारी जानवर हैं, जिनमें सबसे ज्यादा खतरनाक शेर और बाघ होते हैं. इसके बाद तेंदुआ, चीता और लकड़बग्घों की बारी आती है और इनमें भी लकड़बग्घे ऐसे जानवर हैं, जो झुंड में ही रहते हैं और किसी का भी शिकार हड़प लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो रोमांचक भी है और हैरान करने वाला भी. दरअसल, इस वीडियो में तेंदुआ और लकड़बग्घा दोनों एक ही शिकार के पीछे पड़े नजर आते हैं. ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी ने नेशनल जियोग्राफिक का सीन असल में अपने कैमरे में कैद कर लिया हो.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुए ने कैसे एक जंगली सूअर का शिकार किया हुआ है और वो उसकी गर्दन को दबाए हुए है, ताकि वो बच ना सके. इसी बीच अचानक एक लकड़बग्घा वहां पहुंच जाता है और तेंदुए के शिकार पर टूट पड़ता है. इधर तेंदुए ने सूअर की गर्दन पकड़ी हुई थी, उधर लकड़बग्घा पीछे से आकर उसे नोचने लगा. हालांकि तेंदुआ उसे मजा चखा सकता था, लेकिन चूंकि उसने शिकार को पकड़ा हुआ था, इसलिए उसने लकड़बग्घे पर अटैक नहीं किया, क्योंकि जैसे ही वो सूअर को छोड़ता, वो वहां से भाग जाता. इस नजारे ने सबको चौंका दिया है.
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @arojinle1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘तेंदुआ ठीक से शिकार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लकड़बग्घा पहले ही उसका मांस नोच रहा था’. महज 58 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन यानी 18 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘प्रकृति क्रूर है. जंगल में धैर्य नहीं है, जो पहले वहां पहुंचता है वह जीत जाता है’, तो कोई कह रहा है कि ‘लकड़बग्घे बहुत क्रूर होते हैं’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘लकड़बग्घा ने फिर दिखा दिया कि चालाकी भी ताकत से कम नहीं होती’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यही एकमात्र तरीका है जो लकड़बग्घे जानते हैं. वो क्रूर नहीं हो रहे हैं. वो बस उसी तरह जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं, जिस तरह वो जानते हैं’.
यहां देखें वीडियो
The leopard was trying to do the hunting properly but the hyena was already ripping flesh off pic.twitter.com/LlpxXov6sd
— Arojinle (@arojinle1) October 27, 2025




