Viral Video: बाइक में जोड़ दिए ट्रैक्टर के टायर! वायरल वीडियो में देखिए इस जुगाड़ू ‘इंजीनियर’ का कमाल – Khabar Monkey

Viral Video: बाइक में जोड़ दिए ट्रैक्टर के टायर! वायरल वीडियो में देखिए इस जुगाड़ू 'इंजीनियर' का कमाल

देसी इंजीनियरिंग का नमूना!Image Credit source: Instagram/@golamit_yt

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. खासकर जब बात देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) की हो, क्योंकि इस मामले में हम भारतीयों का दिमाग जिस तरह चलता है, उसकी कोई लिमिट नहीं है. ‘देसी इंजीनियरिंग’ का एक ऐसा ही नमूना इन दिनों इंटरनेट की ‘दुनिया’ में खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को देखकर पब्लिक भी बोल पड़ी- गजब का जुगाड़ किए हो गुरु.

बिहार के रहने वाले राजू कुमार नाम के एक कंटेट क्रिएटर ने अपने अनोखे एक्सपेरिमेंट से सोशल मीडिया के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. उन्होंने @golamit_yt हैंडल से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक के दोनों पहिये की जगह ट्रैक्टर का टायर फिट कर उसे सड़कों पर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

ट्रैक्टर के अगले टायर को बाइक से जिस चतुराई के साथ जोड़ा गया है, उसे देखकर लोग चकित रह गए. वीडियो में राजू को अपनी अजीबोगरीब मॉडिफाइड बाइक को सड़क पर मजे से दौड़ाते हुए देखा जा सकता है. पहले तो देखकर लगेगा कि यह बाइक शायद ही चलेगी. लेकिन इसके बाद ऐसी भागी कि आप भी देखते रह जाएंगे. कुल मिलाकर, मंत्रमुग्ध कर देने वाला यह स्टंट देखते ही देखते सनसनी बन गया और अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

यह देसी जुगाड़ वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे इसे बस देखते जा रहे हैं. इसके अलावा कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़-सी आ गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, भाई बाइक के टायर क्या साइकिल में फिट कर दिए. दूसरे ने कहा, ये तो मॉन्स्टर बाइक बन गई गुरु. एक अन्य यूजर ने कहा, एकदम गर्दा उड़ा दिए.

वहीं, कुछ यूजर्स ने इस जुगाड़ के सक्सेस रेट पर भी सवाल उठाए. एक यूजर ने टिप्पणी की, ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया भाई. ऐसे तो न बाइक सही रही होगी, और न ही ट्रैक्टर. दूसरे ने कहा, जुगाड़ तो ठीक है, पर मुझे नहीं लगता कि स्प्लेंडर उसका बोझ झेल पाएगी. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

‘मॉन्स्टर बाइक’ दौड़ाते हुए कंटेंट क्रिएटर

Monster Bike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *