
लड़की ने किया जबरदस्त डांस Image Credit source: Social Media
सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि लोग खाली वक्त हो या नहीं, इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो देख-देख कर समय काट लेते हैं. इन रील्स में डांस वीडियो सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं. कभी क्लासिकल स्टेप्स की नज़ाकत होती है, कभी कंटेम्पररी बीट्स की उछल-कूद. ऐसा हर वीडियो दर्शकों को मोहने और एंटरटेन करने का दम रखता है. इसी तरह का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में एक लड़की फेयरवेल पार्टी के मंच पर डांस करती दिख रही है. जैसे ही चोली के पीछे की बीट शुरू होती है, हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट और हूटिंग की गूंज उठती है. वीडियो में लड़की के डांस मूव्स से साफ लगता है कि उसने इस परफॉर्मेंस के लिए काफी अभ्यास किया है — हाथों की नाज़ुक हरकतें, शरीर की झुकाव-मोड़, और ताल के साथ कदमों की सिंक्रोनाइज़ेशन. ये सब मिल कर वीडियो को सजीव बना देते हैं.
इंस्टा पर शेयर किया गया वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर khushi_rathore20 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था. पोस्ट की तारीख है . 10 सितंबर और सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब तक इसे 1.5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, जबकि इसे देखने वालों की संख्या 35 लाख (3.5 मिलियन) से भी ऊपर पहुंच गई है.
लोग इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. कुछ देख रहे हैं कि कैसे लड़की ने क्लासिक गाने के साथ अपनी अदाएं जोड़कर पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. तो कुछ कह रहे हैं कि कैसे उस हॉल में झूम उठे दर्शकों की उत्साह से भरपूर प्रतिक्रिया ने पूरे माहौल को बिजली की तरह चार्ज कर दिया.
लोगों को भा गई परफॉर्मेंस
वीडियो को कमेंट सेक्शन में भी खूब सराहना मिल रही है कि कुछ लोग गाने की धुन पर और कुछ ने लड़की की एनर्जी और आत्मविश्वास की तारीफ़ की है. यह वायरल होना सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है. यह एक तरह से ये दिखाता है कि कैसे पुराने गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं, और कैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, खासकर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म, युवा पीढ़ी को पुराने समय की यादों से जोड़ते हैं.
यहां देखिए वीडियो
ऐसा न हो कि सिर्फ नाच-गाना हो, बल्कि एक भावनात्मक पुल बन जाए पुराने सुनहरे दौर से आज की ऊर्जा तक. कुल मिलाकर, यह वीडियो सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि उन पलों की झलक है जब संगीत, नृत्य और दर्शकों की प्रतिक्रिया एक साथ मिलकर कुछ खास बना देते हैं.