Viral Video: लड़की ने स्कूटी को बनाया ‘हवाई जहाज’, स्टंट दिखाते ही हुआ ये हाल; वीडियो वायरल – Khabar Monkey

Viral Video: लड़की ने स्कूटी को बनाया 'हवाई जहाज', स्टंट दिखाते ही हुआ ये हाल; वीडियो वायरल

स्टंट दिखाते ही सड़क पर हुई धड़ामImage Credit source: X/@dbabuadvocate

बाइक स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता. इसमें बहुत रिस्क होता है. इतना रिस्क कि किसी की जान भी जा सकती है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग बाइक स्टंट करते समय हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपनी स्कूटी से इस तरह खतरनाक स्टंट करती नजर आती है, जैसे वो कोई हवाई जहाज उड़ा रही हो और उसके बाद उसके साथ जो होता है, उसे देखकर न सिर्फ लोग हैरान हैं बल्कि हंसने पर भी मजबूर हो गए हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सूट-सलवार पहनी लड़की स्कूटी लेकर रोड पर निकलती है और थोड़ा आगे बढ़ते ही वह स्कूटी का आगे वाला पहिया उठाकर स्टंट दिखाने लगती है. फिर जैसे ही वो थोड़ा आगे बढ़ती है और स्कूटी को घुमाने की कोशिश करती है, वो धड़ाम से बीच रोड पर ही गिर जाती है. ये देखकर तुरंत ही एक पुलिसवाला उसे उठाने के लिए पहुंच जाता है, लेकिन हैरानी की बात तो ये थी कि वहां और भी कई लोग मौजूद थे, जो लड़की का स्टंट देख रहे थे, पर उसके गिरने के बाद उनमें से कोई भी उसे उठाने के लिए नहीं आया. ऐसे में कुछ लोग इसे एआई वीडियो बता रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर ऐसा सचमुच में हुआ होता तो लड़की को उठाने के लिए कई लोग वहां आ जाते.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @dbabuadvocate नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘लड़की ने तो एक्टिवा को ही हवाई जहाज बना डाला’. महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने लड़की को ‘मिनी पायलट’ बताया है तो कोई कह रहा है कि ‘भारतीय सड़कों पर टैलेंट और ह्यूमर दोनों की कोई कमी नहीं है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘लड़की ने हवाई जहाज तो बना दिया, पर लैंड करना भूल गई’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘पापा की परी उड़ने की तैयारी में थी’, जबकि एक ने लिखा है कि ‘दीदी को कोई कुछ नहीं बोलेगा, सारी गलती रोड बनाने वालों की है’.

यहां देखें वीडियो