Viral Video: लड़की ने सेफ्टी पिन से तैयार किया झुमका, हैक देख फटी रह गई यूजर्स की आंखें – Khabar Monkey

Viral Video: लड़की ने सेफ्टी पिन से तैयार किया झुमका, हैक देख फटी रह गई यूजर्स की आंखें

लड़की ने जुगाड़ से बनाया झुमका Image Credit source: Social Media

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. कभी कोई आसान सा घरेलू नुस्खा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है, तो कभी किसी का जुगाड़ देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की रचनात्मकता पर फिर से यकीन दिला दिया है. इस बार बात किसी महंगे ज्वेलरी डिजाइन की नहीं, बल्कि घर में पड़ी एक आम-सी चीज से बने खूबसूरत झुमकों की हो रही है.

दरअसल, वायरल वीडियो में एक लड़की ने पुराने और बेकार पड़े सेफ्टी पिन से बेहद आकर्षक झुमके बना डाले. यह सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन जब आप वीडियो देखेंगे तो दंग रह जाएंगे कि कुछ साधारण सी चीज़ों से इतना सुंदर आभूषण भी तैयार किया जा सकता है.

क्यों है ये वीडियो खास?

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की पहले एक साधारण सेफ्टी पिन उठाती है और उसे धीरे-धीरे खोलती है. इसके बाद वह उस पिन में मोती जैसे छोटे-छोटे सजावटी मटेरियल पिरोना शुरू करती है. सफेद, सुनहरे और चमकीले रंगों के मोती उस साधारण सी पिन को धीरे-धीरे खूबसूरत बना देते हैं. वह एक-एक मोती को ध्यान से इस तरह जोड़ती है कि पूरा सेट किसी मार्केट में मिलने वाले ट्रेंडी झुमके जैसा दिखने लगता है.

जब सभी मोती पिरो दिए जाते हैं, तो लड़की पिन के सिरों को हल्के से मोड़कर उसे एक सुंदर आभूषण का रूप दे देती है. अंत में, वह एक छोटे ईयरिंग हुक या सपोर्ट को बीच में जोड़ती है ताकि झुमका कान में पहना जा सके. पूरा तैयार झुमका देखने में इतना आकर्षक लगता है कि यकीन करना मुश्किल होता है कि यह किसी ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप से नहीं, बल्कि घर की चीज़ों से बना है.

यह वीडियो यह भी दिखाता है कि फैशन सिर्फ महंगे ब्रांड्स या डिजाइनर आउटफिट्स तक सीमित नहीं है. असली फैशन वहीं है, जहां कोई अपनी कल्पना से कुछ नया रच सके. इस लड़की ने साबित कर दिया कि अगर थोड़ी सी मेहनत और क्रिएटिव सोच हो, तो घर की सामान्य चीज़ें भी किसी डिजाइनर ज्वेलरी से कम नहीं लगतीं.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sagar_saini_9225 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. पोस्ट के साथ लिखे ओवरले टेक्स्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा गया है कि गर्ल्स में खुशी का माहौल है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूज़र्स के मजेदार रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *