
दोस्तों ने ऐसे शुरू किया बिजनेस Image Credit source: Social Media
मनोरंजन, जानकारी, ट्रेंड्स सब कुछ आज के समय में सोशल मीडिया पर ही है. ऐसे में हर कोई यहां एक्टिव है और हर दिन सैकड़ों वीडियो पोस्ट किए जाते हैं, और उनमें से कुछ इतने मजेदार या अनोखे होते हैं कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इस वक्त भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि यहां कुछ दोस्तों ने मिलकर घूमते-फिरते अपने लिए बिजनेस तैयार कर लिया और ये वीडियो जब लोगों के बीच आया तो हर कोई हैरान रह गया.
वीडियो में कुछ दोस्त नजर आते हैं जो किसी हिल स्टेशन या टूरिस्ट जगह पर घूमने गए हैं. उनमें से एक व्यक्ति कुर्सी पर आराम से बैठा हुआ है और बाकी उसके आसपास मौजूद हैं. पास ही चाय बन रही होती है, और सब माहौल का आनंद ले रहे होते हैं. तभी वीडियो में वह युवक बोलना शुरू करता है और बताता है कि वे सब शिवपुरी घूमने आए थे. वह कहता है कि हम लोग सुबह-सुबह उठे तो देखा कि आसपास कोई दुकान नहीं है, ना ही चाय बनाने के लिए गैस या चूल्हे का इंतजाम. लेकिन हमने ठान लिया कि चाय तो पीनी ही है. किसी तरह इंतजाम करके हमने खुद ही चाय बना ली. इतना सुनकर लगता है कि कहानी यहीं खत्म हो जाएगी, लेकिन असली मजा तो इसके बाद शुरू होता है.
क्या किया आखिर इन दोस्तों ने?
वह मुस्कराते हुए आगे कहता है कि अब हुआ यूं कि जब हमने चाय बनाई तो लोग आते-जाते हमें देख रहे थे. कई लोग पूछने लगे कि भाई चाय मिल जाएगी क्या? हमने मजाक में कह दिया कि यह तो हमारी पर्सनल चाय है. तब किसी ने कहा, पैसे ले लो और हमें भी दे दो. बस, यहीं से हमारे दिमाग की बत्ती जल गई. हमने सोचा कि क्यों न इसे एक छोटा सा बिजनेस बना लिया जाए.
वह बताते हैं कि उन्होंने मौके पर ही चाय बिक्री केंद्र शुरू कर दिया. कप रखे, चाय डाली और कीमत रख दी 40 रुपए प्रति कप कि सुबह से अब तक हम 15-20 कप चाय बेच चुके हैं, वह गर्व से कहते हैं. उसके दोस्तों के चेहरे पर भी हंसी है, लेकिन साथ ही संतुष्टि भी कि उन्होंने मौज-मस्ती के साथ कुछ नया कर दिखाया.
यहां देखिए वीडियो
इस वीडियो से यह भी साफ झलकता है कि भारतीय लोगों में जुगाड़ और मौके का फायदा उठाने की जबरदस्त क्षमता होती है. जहां दूसरों को सिर्फ परेशानी नजर आती है, वहीं कुछ लोग उसमें अवसर खोज लेते हैं. इस युवक ने भी बिना किसी तैयारी के, सिर्फ एक कप चाय से बिजनेस का आईडिया निकाल लिया.




