
मसालेदार खाना खाने के बाद विदेशी की प्रतिक्रिया
Image Credit source: Instagram/@eamonjohn
आमतौर पर भारत आने वाले विदेशी यहां के पर्यटन स्थलों से तरह-तरह के खाने का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन हर विदेशियों को यहां का तीखा खाना उतना पसंद नहीं आता. आपने कई विदेशियों को यहां के जायका का आनंद लेने के बाद उन्हें क्यूट रिएक्शन देते जरूर देखा होगा. एक आयरिश व्यक्ति ने जब पहली बार स्पाइसी इंडियन फूड चखा, तो उसका रिएक्शन देखने लायक था. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसे दोबारा ऐसा ‘स्टंट’ न की सलाह दे रहे हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @eamonjohn नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. विदेशी शख्स ने कैप्शन में लिखा है, मुझे लगा कि मैं इंडियन मसालों को अच्छे से संभाल लूंगा. लेकिन मसालों ने मुझे ही संभाल लिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आयरिश व्यक्ति अपने भारतीय दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट में मसालेदार खाने का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन विदेशियों को यह खाना इतना तीखा लगा कि एक ने खाना चखने के तुरंत बाद अपने होठों पर केचप लगाना शुरू कर दिया.
आप देखेंगे कि दूसरे विदेशी बंदे की तो हालत ही खराब हो गई. उसका चेहरा टमाटर की तरह लाल हो गया. चेहरे से पसीना छूटने लगा, क्योंकि उसे तीखापन बर्दाश्त नहीं हो रहा था. इसके बाद वह जोर-जोर से चीखने लगा. आखिर में वह रेस्टोरेंट के गेट पर बैठ गया और सिगरेट पीने लगा. पता चला कि उस विदेशी को तीखे स्वाद से उल्टी तक आ गई थी. ये भी देखें:Viral Video: प्री-वेडिंग शूट में एक पोज देने से शर्माया दूल्हा, बोला नहीं कर सकता ये सब, फिर जो हुआ देख कैमरामैन भी शॉक्ड!
इस वीडियो को अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने पूछा, इस आदमी ने क्या ऑर्डर किया? दूसरे ने कहा, इस आदमी ने खाकर कैलोरी बर्न की. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, लगता है इस विदेशी को मसालेदार खाना पसंद है. ये भी देखें:Unique Love Story! जिस अंकल ने गोद में खिलाया, बड़ी होकर उसी को दे बैठी दिल, बन गई उनकी दुल्हनिया




