
नदी किनारे गुस्सैल हाथी ने दौड़ाया!Image Credit source: Instagram/@afseena_anfar_vlogs
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे मस्ती में जंगल से लगी एक छोटी नदी पार कर रहे थे, लेकिन उन्हें जरा-भी अंदाजा नहीं था कि आगे उनका सामना एक विशाल और गुस्सैल हाथी से होने वाला है. फिर जो हुआ, वो आप खुद देख लीजिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में नदी किनारे एक डंपर और कुछ लोग दिखाई देते हैं. तभी कैमरे की नजर नदी के दूसरी तरफ जंगल की ओर भागते तीन बच्चों पर पड़ती है. लेकिन अगले ही पल जो होता है, वो किसी फिल्म के हॉरर सीन से कम नहीं.
नदी किनारे गुस्सैल हाथी ने दौड़ाया!
वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चों के पीछे एक विशाल हाथी गुस्से से चिंहाड़ते हुए तेजी से दौड़ता आता है. मानो बच्चों ने अनजाने में हाथी के इलाके में दखल दे दिया हो, जिससे वह भड़क उठा. हाथी के अचानक चार्ज करने से तीनों बच्चे दहशत में आ गए, और अपनी जान बचाने के लिए उल्टे पांव भागने लगे.
बाइक छोड़कर भागा शख्स!
गनीमत रही कि बच्चे हाथी की पहुंच से काफी आगे निकल आए थे. लेकिन वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी उनका पीछा करते हुए नदी तक आ पहुंचा था. वहीं, इसी नदी में एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल धो रहा था. हाथी को गुस्से में अपनी ओर आते देख वह भी दहशत में आ गया और तुरंत बाइक छोड़कर वहां से दौड़ लगा दी. यह दृश्य वाकई में दिल दहला देने वाला था. ये भी देखें:Viral Video: पटना देखकर चकराया ऑस्ट्रेलियाई शख्स का दिमाग, कह दी ये दिल की बात
यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @afseena_anfar_vlogs नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. महज दो दिनों के भीतर इसे डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 6 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. ये भी देखें:Viral: महिला ने पिल्ले के साथ लिफ्ट में की दरिंदगी, CCTV फुटेज देख लोगों का खौल गया खून!
भले ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया हो, लेकिन जिस तरह से ‘गजराज’ ने गुस्सा दिखाया, वह दृश्य वन्यजीवों के करीब जाने के खतरों की एक गंभीर चेतावनी है. ये भी देखें: Viral: एक बाइक, 7 सवार; देखते ही पुलिस ने जोड़ लिए हाथ, फिर जो हुआ




