Viral Video: खेसारी लाल यादव के गाने पर बच्चे ने किया धांसू डांस, अदाएं ऐसी कि देखकर भोजपुरी हीरोइन भी शरमा जाएं! वीडियो वायरल – Khabar Monkey

Viral Video: खेसारी लाल यादव के गाने पर बच्चे ने किया धांसू डांस, अदाएं ऐसी कि देखकर भोजपुरी हीरोइन भी शरमा जाएं! वीडियो वायरल

छोटे बच्चे ने अपनी अदाओं और कॉन्फिडेंस से जीता दिलImage Credit source: Instagram/@discosaksham

Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक छोटे बच्चे का डांस वीडियो (Child Dance Video) खूब छाया हुआ है, जिसने अपनी अदाओं और कॉन्फिडेंस से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. झारखंड के रामगढ़ के रहने वाले कुमार सक्षम नाम के इस बच्चे ने भोजपुरी गाने पर ऐसे गजब के मूव्स दिखाए हैं कि पूछिए ही मत, अदाएं देखकर भोजपुरी हीरोइन भी शरमा जाएं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में सक्षम का कॉन्फिडेंस देखने लायक है. वह भोजपुरी गाने ‘अईसे जानी रूपवा निहारा ए बलम’ (Aise Jani Rupwa Nihara Ae Balam Song) के हर बोल को अपने शानदार मूव्स और एक्सप्रेशन से बखूबी बयां कर रहा है. यह गाना 2017 में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माया गया था, जिसे भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी (Kalpana Patowary) ने आवाज दी है.

3 दिन में 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज

बच्चे के इस धमाकेदार डांस को इंस्टाग्राम पर @discosaksham नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. महज तीन दिनों में ही इस वीडियो को 7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 43 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. ये भी देखें: Viral Video: जब अफ्रीका की हदजाबे जनजाति ने पहली बार पिया फैंटा, देखने लायक है रिएक्शन; वीडियो वायरल

पब्लिक ने बरसाया लुटाया प्यार

कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स बच्चे के हुनर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह बेटा मौज कर दी. दूसरे ने कमेंट किया, वाह छोटे गजब, क्या अदा है. एक अन्य यूजर ने कहा, बच्चे ने अपने डांस से दिल जीत लिया. ये भी देखें: Viral Video: ब्यूटिशियन ने ऑटो रिक्शा वाले को दिया ऐसा मेकओवर, वीडियो देख दंग रह गए लोग

यहां देखिए वीडियो, खेसारी लाल यादव के गाने पर बच्चे का धांसू डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *