
बच्चे का डांस देख लड़कियां भी शरमा जाएंImage Credit source: Instagram/hey_raunak____7
टैलेंट कोई उम्र देखकर नहीं आता बल्कि जिसके अंदर टैलेंट होता है, वो किसी भी उम्र में निकल कर सामने आ ही जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक टैलेंटेड बच्चे का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं. दरअसल, इस वीडियो में बच्चा भोजपुरी गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस करता नजर आता है कि देखने वाले उसकी मासूमियत और एक्सप्रेशन्स दोनों के दीवाने हो गए हैं. बच्चे ने डांस के दौरान ऐसी-ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि देखकर लड़कियां भी शरमा जाएं. अब बच्चे का ये जबरदस्त अंदाज देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसा टैलेंट तो बड़े-बड़ों में भी देखने को नहीं मिलता.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने कैसे हाफ पैंट और शर्ट पहनी हुई है और सिंगर कल्पना के भोजपुरी गाने ‘हमरा लाज लागेला’ पर शानदार ठुमके लगा रहा है. बच्चे के चेहरे पर हर बीट के साथ बदलते भाव देखकर कोई भी ये कह सकता है कि उसके अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है. उसकी अदाएं देखकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठते हैं. आत्मविश्वास से भरे अंदाज में बच्चे इस तरह डांस करते बहुत कम ही नजर आते हैं. बच्चे के आत्मविश्वास का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो बिना किसी झिझक के पूरी परफॉर्मेंस दिल से करता है. उसके चेहरे पर न कोई हिचकिचाहट दिखती है और न कोई डर.
50 लाख बार देखा जा चुका वीडियो
इस मजेदार और धमाकेदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर hey_raunak____7 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ’20 बार देख चुका हूं फिर भी मन नहीं भरा’, तो किसी ने कहा कि ‘भाई ने दिल जीत लिया’. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ‘आम्रपाली दुबे को पूरा टक्कर दे दिए हो बाबू’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ‘ये देखकर लड़कियों में डर का माहौल है’, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो ने साबित कर दिया कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता.




