
दूल्हे के साथ सालियों ने कर दिया खेल!Image Credit source: Instagram/@ankit_shah_256
देश में नवंबर से शादियों के बंपर सीजन की शुरुआत होने वाली है. उससे पहले सोशल मीडिया पर मजेदार वेडिंग वीडियोज फिर से ट्रेंड (Indian Wedding Viral Videos) करने लगे हैं. उनमें से ही एक वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है, जिसमें एक दूल्हे ने डांस फ्लोर पर अपनी सालियों और दुल्हन की लाख कोशिशों के बावजूद ‘जोरू का गुलाम’ बनने से इनकार कर दिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन डांस फ्लोर पर हैं, और तभी दुल्हन की शरारती बहनें बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का मशहूर गाना ‘मैं जोरू का गुलाम बनके रहूंगा’ प्ले कर देती हैं.
गाना बजते ही दुल्हन जोर-शोर से थिरकने लगती है और अपने होने वाले हमसफर को भी नचाने की हर संभव कोशिश करती है. मगर, दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक था. वह पूरे समय अपनी पैंट की जेब में हाथ डाले खड़ा रहा और सिर्फ मुस्कुराता रहा.
वीडियो में आप देखेंगे कि सालियों के बार-बार कहने पर भी दूल्हा एक इंच टस से मस नहीं हुआ. उसे देखकर ऐसा लगेगा, मानो वह ‘पुष्पा’ स्टाइल में कह रहा हो, ‘झुकेगा नहीं साला!’
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @ankit_shah_256 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 23 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, ये पुष्पाराज है, झुकेगा नहीं साला. दूसरे यूजर ने कहा, बहन तू समझ नहीं रही है. ये नहीं बनेगा. एक अन्य यूजर ने दूल्हे की तारीफ करते हुए कहा, पूरा मर्द समाज तुम पर गर्व करता है भाई.