Viral Video: बॉयफ्रेंड की फैमली के सामने लड़की ने किया तगड़ा डांस, दी ऐसी परफॉर्मेंस हर किसी की टिकी रह गई नजर – Khabar Monkey

Viral Video: बॉयफ्रेंड की फैमली के सामने लड़की ने किया तगड़ा डांस, दी ऐसी परफॉर्मेंस हर किसी की टिकी रह गई नजर

लड़की ने किया जबरदस्त डांस Image Credit source: Instagram

सोशल मीडिया पर कब कौन-सा वीडियो वायरल हो जाए, ये कहना मुश्किल है. कभी किसी का डांसिंग क्लिप सबका ध्यान खींच लेता है तो कभी गाना गाने वाले का अंदाज़ चर्चा में आ जाता है. इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो लोगों की दिलचस्पी का कारण बना हुआ है, जिसमें एक लड़की गणेश उत्सव के मौके पर स्टेज पर नृत्य करती दिखाई दे रही है. खास बात यह है कि जिस समय वह परफॉर्म कर रही थी, ठीक सामने उसके बॉयफ्रेंड का पूरा परिवार बैठा हुआ था.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर यूज़र तनिष्का @cruo.tanz ने शेयर किया है. तनिष्का खुद कंटेंट क्रिएटर हैं और उनके 11 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में अपने वीडियो के कैप्शन में बताया कि जब वह मंच पर डांस कर रही थीं, तब उनके बॉयफ्रेंड प्रत्युष का परिवार ऑडियंस में बैठा हुआ था. इसी वजह से वह थोड़ी घबराई हुई महसूस कर रही थीं.

ससुरालवालों के सामने किया डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर तनिष्का पारंपरिक कपड़ों में अपने दोस्तों के साथ देवरा फिल्म के लोकप्रिय गाने “चुट्टामल्ले” पर नृत्य कर रही हैं. यह गाना शिल्पा राव की आवाज़ में है और फिल्म में इसे जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर पर फिल्माया गया है. तनिष्का का डांस परफॉर्मेंस काफी खूबसूरत और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. दर्शक भी उनके उत्साह का आनंद लेते दिखाई देते हैं.

लेकिन मज़ेदार मोड़ तब आता है जब लोगों का ध्यान स्टेज के सामने बैठी एक आंटी पर जाता है. आंटी पूरे समय वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त रहती हैं और उनका कैमरा अधिकतर तनिष्का पर ही टिका रहता है. इसी बात को पकड़कर सोशल मीडिया यूज़र्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया.

यूजर्स की प्रतिक्रिया

लोगों ने कमेंट बॉक्स में न सिर्फ आंटी और रिश्तों वाले मज़ाक किए, बल्कि तनिष्का की तारीफ़ भी जमकर की. किसी ने उनके डांस को एनर्जेटिक कहा तो किसी ने उनकी स्माइल को सबसे प्यारा हिस्सा बताया. कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि उन्हें तनिष्का के कपड़े और गाने का चुनाव बेहद अच्छा लगा.

यहां देखिए वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया की यही खूबसूरती है कि यहां कोई भी साधारण-सा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच सकता है, बशर्ते उसमें कुछ ऐसा हो जिससे लोग जुड़ाव महसूस कर सकें. चाहे वह मज़ेदार परिस्थिति हो, रिलेटेबल भावनाएं हों या फिर किसी के चेहरे की मासूम सी मुस्कान. तनिष्का का यह वीडियो इन्हीं तीनों बातों का मिश्रण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *