Viral Video: ऑस्टेलियाई शख्स ने पटना को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर हर बिहारी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा! – Khabar Monkey

Viral Video: ऑस्टेलियाई शख्स ने पटना को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर हर बिहारी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा!

पटना घूमने के दौरान विदेशी व्लॉगरImage Credit source: Instagram/@fozziebhai

Viral Video: बिहार की राजधानी पटना की शान में कसीदे पढ़ते एक ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विदेशी शख्स ने न सिर्फ पटना की साफ-सफाई, और उसके तेज विकास की जमकर सराहना की है, बल्कि उन विदेशी व्लॉगर्स को भी करारा जवाब दिया, जो भारत को सिर्फ गंदा दिखाकर निगेटिविटी फैलाने की कोशिश करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @fozziebhai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बिहार घूमते हुए विदेशी शख्स ने पटना के बारे में कहा, यह शहर वाकई कमाल का है. यहां के लोग बहुत ही मिलनसार हैं. यह शहर काफी साफ-सुथरा है, और यहां डेवलपमेंट भी काफी तेजी से हो रहा है.

सिर्फ ‘गंदगी’ दिखाने वाले व्लॉगर्स को लताड़ा

वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर को स्थानीय लोगों से गर्मजोशी से मिलते हुए दिखाया गया है, जो उनके वेलकम के लिए उतने ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. विदेशी शख्स ने उन ट्रैवल व्लॉगर्स को भी जमकर लताड़ा, जो केवल व्यूज बटोरने के लिए भारत की नकारात्मक छवि पेश करते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई व्लॉगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में पूछा, क्या भारत वाकई में उतना गंदा है, जितना कुछ विदेशी ट्रैवल व्लॉगर आपको यकीन दिलाना चाहते हैं? शख्स ने आगे लिखा, लगभग दो साल इंडिया में रहने के बाद मैं पूरे भरोसे से बता सकता हूं कि भारत वैसा नहीं, जैसा आपको कई विदेशी व्लॉगर्स के वीडियोज में देखने को मिलता है. ये भी देखें:Viral Video: नेपाली लड़कियों के इस फाड़ू डांस के आगे सब फीका, ये वायरल वीडियो देखा क्या?

यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया है, और कमेंट्स की झड़ी लग गई है. एक यूजर ने कहा, असली भारत दिखाने के लिए आपका शुक्रिया. दूसरे ने कहा, ऐतिहासिक शहर पटना में आपका स्वागत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मैंने देखा है कि भारत में टियर 2 शहर टियर 1 शहरों की तुलना में अधिक स्वच्छ हैं. ये भी देखें:Viral Video: ई का हो गईल? लंदन में जब सरदार जी ने बोली फर्राटेदार भोजपुरी, सुनकर बिहारी भी रह गए भौचक्के! वीडियो वायरल

यहां देखिए वीडियो

लिट्टी चोखा का भी लिया मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *