Viral Video: शेर के आगे निकल गई मगरमच्छ की सारी दादागिरी, बीच तालाब में जंगल के राजा ने दिखाई अपनी ताकत – Khabar Monkey

Viral Video: शेर के आगे निकल गई मगरमच्छ की सारी दादागिरी, बीच तालाब में जंगल के राजा ने दिखाई अपनी ताकत

मगरमच्छ और शेर की हुई लड़ाई Image Credit source: Social Media

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में जंगल का राजा शेर और पानी का सबसे खतरनाक शिकारी मगरमच्छ आमने-सामने दिखाई देते हैं. दोनों की मौजूदगी ने पूरे जंगल में सन्नाटा फैला दिया. देखने वाले भी यह सोचकर दंग रह गए कि आखिर जब ये दो शिकारी आमने-सामने आए तो क्या हुआ होगा?

वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक मगरमच्छ शांत पानी में तैर रहा है. दूर किनारे पर एक शेर खड़ा है जो कुछ पल तक ध्यान से पानी को देखता रहता है. उसके हावभाव से लगता है कि वह किसी शिकार या खतरे का अंदाजा लगा रहा है. तभी मगरमच्छ हल्का सा हिलता है और पानी में लहरें उठने लगती हैं. शेर एक पल के लिए पीछे हटता है, जैसे उसकी प्रतिक्रिया किसी अचानक हरकत पर हुई हो. लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया.

शेर बिना झिझक पानी की ओर बढ़ता है और देखते ही देखते छलांग लगाकर उसमें उतर जाता है. पानी की छींटें उड़ती हैं और पूरा दृश्य कुछ सेकंड के लिए थम सा जाता है. मानो जंगल का राजा यह साबित करना चाहता हो कि डरना उसके स्वभाव में नहीं है. दूसरी ओर मगरमच्छ पूरी तरह सतर्क है. दोनों कुछ फीट की दूरी पर एक-दूसरे को घूरते रहते हैं. जंगल की हवा में तनाव महसूस होता है, जैसे हर पेड़-पत्ता इस भिड़ंत का गवाह हो.

कुछ देर तक दोनों शिकारी आमने-सामने टिके रहते हैं. हर किसी को उम्मीद होती है कि अब ज़ोरदार टक्कर होगी. वीडियो देखने वाले दर्शक भी सांसें थामे बैठे हैं. शेर और मगरमच्छ दोनों की आंखों में वही जंगली आत्मविश्वास दिखाई देता है जो उन्हें अपने-अपने इलाके का राजा बनाता है. लेकिन कुछ सेकंड के भीतर ही कहानी अप्रत्याशित मोड़ लेती है. मगरमच्छ धीरे-धीरे पीछे हटने लगता है. वह पानी के भीतर गहराई की ओर चला जाता है, जैसे समझ गया हो कि इस वक्त टकराना ठीक नहीं.

यहां देखिए वीडियो

शेर वहीं खड़ा रहता है, पानी में आधा डूबा हुआ, पर निश्चिंत और बेखौफ. उसकी निगाहें दूर जाती लहरों पर टिकी रहती हैं. ऐसा लगता है जैसे वह यह कहना चाहता हो यह मेरा इलाका है, और यहां मैं ही हुक्म चलाता हूं. वीडियो का यही पल लोगों के दिलों में बस गया है. हर कोई इस दृश्य की तारीफ कर रहा है कि कैसे शेर ने अपने साहस और आत्मविश्वास से मगरमच्छ को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *