Viral Video: वाटर डिस्पेंसर के लिए बंदे ने बैठाया ये सॉलिड जुगाड़, बिना पानी बर्बाद किए खाली हो जाएगा कंटेनर – Khabar Monkey

Viral Video: वाटर डिस्पेंसर के लिए बंदे ने बैठाया ये सॉलिड जुगाड़, बिना पानी बर्बाद किए खाली हो जाएगा कंटेनर

जुगाड़ का जबरदस्त वीडियो Image Credit source: Social Media

घर में 20 लीटर वाला पानी का जार हो और वाटर डिस्पेंसर या टोटी वाला कंटेनर न हो, तो पानी निकालना किसी मिशन से कम नहीं लगता. कई बार लोग उस भारी जार को उठाकर सीधे बर्तन में डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन ज़्यादातर बार आधा पानी गिर जाता है या हाथ थक जाते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर एक ऐसा देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है, जो न केवल आसान है बल्कि बहुत कम खर्च में काम भी कर देता है.

इस जुगाड़ को देखकर लोग हैरान हैं कि इतने सालों में किसी ने इसके बारे में पहले क्यों नहीं सोचा. Instagram पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स सिर्फ एक कोक की बोतल का इस्तेमाल कर 20 लीटर के जार से आराम से पानी निकाल लेता है. वह भी बिना डिस्पेंसर या किसी खास उपकरण के.

कैसे किया ये जुगाड़

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स एक खाली 1 लीटर की कोक की बोतल लेता है और उसे बीच से एक साइड से हल्का काट देता है. यह कट इतना होता है कि बोतल का आकार थोड़ा खुल जाए लेकिन पूरी तरह अलग न हो. फिर वह इस बोतल को 20 लीटर वाले जार के मुंह पर इस तरह फिट करता है कि वह एक टोटी की तरह काम करने लगे.

अब जब वह जार को थोड़ा झुकाता है, तो बोतल के उस खुले हिस्से से पानी सीधा गिलास या बर्तन में फ्लो में गिरने लगता है. न पानी छलकता है, न जार उठाने की मशक्कत करनी पड़ती है. इस तरीके से न सिर्फ पानी निकालना आसान हो जाता है बल्कि बर्बादी भी बहुत कम होती है.

यह देसी तरीका जितना सरल है, उतना ही कारगर भी साबित हो रहा है. कई लोगों ने इसे आजमाकर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो भी शेयर किए हैं. यूजर्स का कहना है कि यह जुगाड़ खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास वाटर डिस्पेंसर नहीं है या जो छात्र हॉस्टल और पीजी में रहते हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को Instagram पर @mr_umesh0018 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस जुगाड़ की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई खर्च नहीं होता. बस एक पुरानी प्लास्टिक की बोतल चाहिए और थोड़ी समझदारी. यह तरीका उन हालातों में बहुत काम आता है जब अचानक डिस्पेंसर खराब हो जाए या उपलब्ध न हो. पानी निकालने का यह तरीका न तो बिजली मांगता है और न ही किसी खास उपकरण की जरूरत पड़ती है. इसे बनाना भी बेहद आसान है और कोई भी कुछ मिनटों में तैयार कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *