
लड़कियों ने दिखाया खतरनाक स्टंट
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांचक वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो एक ऐसे स्टंट शो का है जिसे हम लोग देसी भाषा में मौत का कुआं कहते हैं. अपने यहां मेले या सर्कस में लगने वाला यह शो हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इस खतरनाक करतब में बाइक सवार कलाकार एक गोलाकार कुएं की दीवारों पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हैं. देखने वालों की धड़कनें उस वक्त तेज हो जाती हैं जब कलाकार गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देते हुए दीवारों पर बाइक चलाते हैं.
हालांकि इस स्टंट में जोखिम बेहद ज्यादा होता है, लेकिन कुछ जांबाज कलाकार अपनी हिम्मत और संतुलन के दम पर इसे बड़ी खूबसूरती से अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां अपनी बहादुरी से सबका दिल जीत लेती हैं.
क्या आखिर मौत के कुंए में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवतियां एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होती हैं. दोनों मुस्कुराते हुए बाइक स्टार्ट करती हैं और फिर बिना किसी झिझक के मौत के कुएं की दीवारों पर तेजी से चक्कर लगाने लगती हैं. जिस आत्मविश्वास और संतुलन से वे यह स्टंट कर रही हैं, उसे देखकर वहां मौजूद दर्शक हैरान रह जाते हैं. लोग तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं और कई लोग अपने मोबाइल फोन से इस नजारे को रिकॉर्ड भी करते हैं.
यह वीडियो @The_Gandhian0 नाम के एक अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर दिख रहे टेक्स्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना शायद पंजाब की है. स्टंट करते वक्त दोनों लड़कियां पूरी तरह प्रोफेशनल नजर आती हैं. उनमें से एक बाइक चला रही होती है और दूसरी उसके पीछे बैठी होती है. दोनों की आंखों में डर की जगह आत्मविश्वास साफ झलकता है.
स्टंट के दौरान किया खास एक्शन
वीडियो के दौरान एक खास पल ऐसा आता है जब बाइक चलाती हुई लड़की दोनों हाथ छोड़ देती है और फिर भी बाइक दीवार पर दौड़ती रहती है. यह नजारा देखने वालों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता. दर्शकों की तालियां और शोर से माहौल और भी रोमांचक हो जाता है.
यहां देखिए वीडियो
इन जांबाज लड़कियों के बारे में क्या कहना कहोगे ? pic.twitter.com/DntOYGHXIr
— The Gandhian (@The_Gandhian0) October 7, 2025
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इन दोनों लड़कियों की हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे, तो कुछ लोग इसे जोखिम भरा कदम बता रहे हैं. कुल मिलाकर, यह वीडियो न सिर्फ दो बहादुर लड़कियों की हिम्मत को दिखाता है बल्कि इस बात का भी प्रमाण है कि जुनून और आत्मविश्वास से कोई भी काम मुमकिन है. चाहे रास्ता कितना भी खतरनाक क्यों न हो, अगर दिल में साहस और दिमाग में संतुलन हो, तो मौत का कुआं भी जीतना असंभव नहीं.