Viral: ये मेंढक तो बड़ा खतरनाक निकला, सांप को ही खा गया; VIDEO देख हो जाएंगे शॉक्ड – Khabar Monkey

Viral: ये मेंढक तो बड़ा खतरनाक निकला, सांप को ही खा गया; VIDEO देख हो जाएंगे शॉक्ड

कभी देखा है ऐसा खतरनाक मेंढक?Image Credit source: X/@TheeDarkCircle

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल हो ही जाता है. कभी कोई वीडियो लोगों को हंसाता है तो कोई वीडियो इमोशनल कर देता है. वहीं, कई बार ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. आमतौर पर आपने देखा होगा कि सांप छोटे जीवों का शिकार कर उन्हें खा जाते हैं, जिसमें मेंढक भी शामिल हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी मेंढक को सांप का शिकार करते देखा है? जी हां, इस वीडियो में ऐसा ही चौंकाने वाला नजारा देखने को मिलता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेंढक ने कैसे सांप को आधा निगल लिया है और उसका आधा शरीर मेंढक के मुंह से बाहर निकला हुआ है. हैरानी की बात तो ये है कि सांप का मुंह वाला हिस्सा मेंढक के पेट में होता है, जबकि पूंछ वाला हिस्सा बाहर की ओर और उससे भी ज्यादा हैरानी ये देखकर होती है कि मेंढक ने सांप को जिंदा ही निगल लिया था, क्योंकि सांप छटपटा रहा था और उसके मुंह से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेंढक का शिकंजा इतना मजबूत होता है कि वो निकल ही नहीं पाता. जो शख्स ये अनोखा दृश्य अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था, वो भी ये देखकर हैरान था कि मेंढक ने सांप को निगल लिया था.

सांप को निगल गया मेंढक

इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने इस घटना को ‘भयानक’ तो किसी ने ‘अविश्वनीय’ बताया है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘प्रकृति के खेल निराले हैं, यहां हर बार शिकार और शिकारी की परिभाषा बदल सकती है’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘लगता है इस मेंढक ने भी जिम ज्वॉइन कर लिया है’, जबकि कई यूजर्स ने ये देखकर हैरान हैं कि कैसे एक छोटे और कमजोर दिखने वाले जीव ने ताकतवर शिकारी को मात दे दी.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *