Viral: मां तो मां होती है…इस VIDEO ने दे दी ऐसी सीख, देख इमोशनल हुए लोग – Khabar Monkey

Viral: मां तो मां होती है...इस VIDEO ने दे दी ऐसी सीख, देख इमोशनल हुए लोग

वायरल वीडियो देख क्यों इमोशनल हुए लोग?Image Credit source: Instagram/prankster_dheeraj_08

मां त्याग और निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक होती है. एक मां जो करती है और कर सकती है, वो दुनिया में और कोई नहीं कर सकता और सिर्फ अपनी ही मां नहीं बल्कि मांएं दूसरों के बच्चों की भी भावनाएं समझती हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर न सिर्फ लोग इमोशनल हो रहे हैं बल्कि कमेंट कर अपनी भावनाएं भी जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, एक लड़के के टिफिन में खाना नहीं था, ऐसे में ई-रिक्शा चलाने वाली एक महिला ने उसे इमोशनल देखकर अपना खाना दे दिया और एक मां होने का फर्ज निभाया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि टिफिन लिए एक लड़का ई-रिक्शा चलाने वाली महिला के पास आता है और उससे पूछता है कि मुझे खाना खाना है, क्या मैं आपके रिक्शा में बैठ जाऊं? इसपर महिला ने हामी भर दी, जिसके बाद लड़का रिक्शा में बैठ गया और अपना टिफिन खोलने लगा, लेकिन जैसे ही उसने टिफिन खोला, उसमें खाना था ही नहीं. इसके बाद लड़के ने अपनी मां को कॉल किया और बताया कि टिफिन तो खाली है. हालांकि उसने ये भी कहा कि कोई बात नहीं, मैं बाहर खा लूंगा. वहीं, ये सब सुनकर ई-रिक्शा वाली महिला लड़के के पास आई और पूछा कि क्या हुआ, तो लड़के ने सबकुछ बता दिया. फिर क्या था, महिला ने उसे अपना खाना खाने को दे दिया और लड़के से कहा कि आप खा लो, मैं घर जाकर खा लूंगी.

60 लाख बार देखा गया वीडियो

असल में यह एक सोशल एक्सपेरिमेंट था, जो लड़के ने किया था. ये जानने के लिए क्या किसी को भूखा देखकर लोग उसकी मदद करते हैं या नहीं. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर prankster_dheeraj_08 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 मिलियन यानी 60 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 5 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने लिखा है कि ‘मां दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है, कोई भी उसके प्यार की बराबरी नहीं कर सकता’, तो किसी ने लिखा है, ‘इस वीडियो ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी, सच में मां से बढ़कर कोई नहीं’. वहीं, एक अन्य यूजर ने भी मां की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई है’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *