Viral: बेंगलुरु में कामवाली बाई ने पिल्ले के साथ की दरिंदगी, CCTV फुटेज देख लोगों का खौल गया खून! – Khabar Monkey

Viral: बेंगलुरु में कामवाली बाई ने पिल्ले के साथ की दरिंदगी, CCTV फुटेज देख लोगों का खौल गया खून!

पिल्ले को बेरहमी से पटकते हुए कामवाली बाईImage Credit source: X/@karnatakaportf

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कामवाली बाई ने लिफ्ट के अंदर एक पिल्ले को पटक-पटककर बेरहमी से मार डाला. महिला की करतूत लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि कामवाली बाई दो मासूम पिल्लों के साथ लिफ्ट में प्रवेश करती है. अगले ही पल वह एक पिल्ले को पट्टे सहित उठाकर बड़ी ही बेरहमी से फर्श पर जोर से पटक देती है. मासूम पपी तुरंत बेहोश हो जाता है, और दम तोड़ देता है.

वहीं, लिफ्ट का दरवाजा खुलने पर महिला मरे हुए पिल्ले को ऐसे घसीटते हुए ले जाती है, मानो कुछ हुआ ही न हो. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद नेटिजन्स गुस्से से उबल गए, और आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस अमानवीय हरकत का वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @karnatakaportf नामक हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई, और तुरंत कार्रवाई की. बेंगलुरु पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल @bhagalurups से जवाब देते हुए बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(l) के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कहा, किसी भी रूप में क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यहां देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *