
इस देश में चिकन की तरह बिकते हैं जहरीले सांपImage Credit source: Instagram/backpacker_sudhi
आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही डर से कांप जाते हैं और अगर कभी गलती से सामने आ जाएं, फिर तो हालत ही खराब हो जाती है. असल में सांपों की गिनती धरती के सबसे खतरनाक जीवों में होती है, जो जहरीले होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां जहरीले कोबरा तक को खाने से लोग पीछे नहीं हटते. जी हां, ये सच है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि दुकानदार खुलेआम कोबरा और दूसरे सांप बेच रहे हैं और जो भी ग्राहक उनके पास खरीदने के लिए आता है, वो उसे काटकर दे देते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार कैसे एक बंद बक्से के अंदर से कोबरा को निकालता है और वीडियो बनाने वाले को दिखाने लगता है. इस दौरान कोबरा भी अपना फन फैला देता है, पर दुकानदार को उससे जरा भी डर नहीं लगता. इतना ही नहीं, उसने तो एक बोरे के अंदर कई सारे सांपों को बंद करके रखा था, जिसे उसने बक्से के अंदर ही निकाल कर रख दिया. फिर उसने उसमें से एक सांप को बाहर निकाला और वीडियो बनाने वाले को दिखाने लगा. शायद वो उसे ग्राहक समझ रहा था. बताया जा रहा है कि ये वीडियो इंडोनेशिया का है, जहां सांप का मांस खाना आम बात है. यहां तो लोग कोबरा जैसे जहरीले सांपों को भी खा जाते हैं.
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर backpacker_sudhi नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 41 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कमेंट में लिखा है, ‘ये लोग तो मौत से खेल रहे हैं, आखिर इतनी हिम्मत लाते कहां से हैं?’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये तो हमारे लिए डरावना है, लेकिन इनके लिए शायद ये आम बात हो’. वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘भाई, हम तो नूडल्स खाते हुए भी सोच में पड़ जाते हैं और ये लोग कोबरा खा जाते हैं’.