
बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरलImage Credit source: X/@Sanatni251189
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोज की भरमार है. कोई गाना गाते हुए वीडियो बनाता है तो कोई डांस करते हुए तो कोई एक्टिंग करते हुए और कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग कपल शानदार एक्ट करते हुए नजर आता है. इंटरनेट पर ये बुजुर्ग कपल छा गया है. भले ही उनकी उम्र ढलान पर हो, लेकिन उनके जज्बे और एनर्जी को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि ये वही उम्र है, जब लोग आमतौर पर सुकून और आराम ढूंढते हैं.
दरअसल, इस कपल ने ऐसा शानदार वीडियो बनाया है, जिसे देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुराने गाने पर दोनों कैसे मजेदार एक्ट और डांस कर रहे हैं. दादाजी जहां बिल्कुल आज के जमाने के यंगस्टर्स की तरह स्टाइल मारते हुए रील बना रहे हैं तो वहीं दादी भी उनके साथ तालमेल बिठा रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगr. उनका जोश देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं कि इतनी उम्र में भी कोई इतना खुशमिजाज कैसे हो सकता है. इस कपल ने सबका दिल जीत लिया है.
दिल को छू गया बुजुर्ग कपल का वीडियो
इस मजेदार और शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Sanatni251189 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मजा ना आये तो कहना’. एक मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 58 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘शरीर बुड्ढा हुआ है मन नहीं’, तो किसी ने कहा, ‘दादा हमेशा जवान रहेंगे’. इसी तरह एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दादा जी तो लगता है आज भी दिल से 18 के ही हैं’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये देखकर समझ आ गयाया कि खुश रहना ही असली जवानी है’.
यहां देखें वीडियो
मजा ना आये तो कहना 😇 pic.twitter.com/7qkHP73F3j
— Chanda Pathak (@Sanatni251189) August 22, 2025