Viral: किराया बढ़ाने के लिए ड्राइवर कर रहे हैं नकली ऐप का इस्तेमाल, फेक तरीके से ग्राहकों से ले रहे हैं ज्यादा पैसे – Khabar Monkey

Viral: किराया बढ़ाने के लिए ड्राइवर कर रहे हैं नकली ऐप का इस्तेमाल, फेक तरीके से ग्राहकों से ले रहे हैं ज्यादा पैसे

नकली ऐप दिखाकर कैब ड्राइवर ने लेना चाहता था पैसा

बेंगलुरु में एक यात्री ने हाल ही में रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर पर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है. यात्री का कहना है कि ड्राइवर ने असली रैपिडो ऐप की जगह एक नकली ऐप का इस्तेमाल किया, जिससे किराया कृत्रिम रूप से बढ़ा दिया गया. इस पूरे अनुभव को उस यात्री ने रेडिट पर साझा किया, जहां यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और लोगों के बीच कैब और बाइक टैक्सी ड्राइवरों की ईमानदारी को लेकर बहस छिड़ गई.

घटना के मुताबिक, यात्री ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से जक्कूर तक की यात्रा के लिए रैपिडो ऐप से राइड बुक की थी. बुकिंग के समय ऐप पर किराया 598 रुपये दिखा रहा था. ओटीपी डालने के बाद यात्रा शुरू हुई और शुरू में सब कुछ सामान्य लग रहा था. लेकिन जैसे ही राइड खत्म हुई, मामला अचानक बदल गया.

कैसे हुआ ये सब?

ड्राइवर ने यात्री को अपनी स्क्रीन पर दिखाया कि किराया 758 रुपये हुआ है. यह देखकर यात्री चौंक गया, क्योंकि उसे याद था कि बुकिंग के वक्त ऐप पर केवल 598 रुपये का किराया बताया गया था. हालांकि ड्राइवर की स्क्रीन देखने पर वह ऐप रैपिडो जैसा ही लग रहा था, फिर भी यात्री को कुछ गड़बड़ महसूस हुई.

शक होने पर यात्री ने अपने फोन पर रैपिडो ऐप खोला और पाया कि उसकी राइड अभी भी इन-प्रोग्रेस यानी जारी स्थिति में थी. इसका मतलब था कि यात्रा अभी ऐप पर खत्म नहीं हुई थी और असली किराया तय नहीं हुआ था. तब उसे यकीन हो गया कि ड्राइवर कुछ गलत कर रहा है. उसने ड्राइवर से कहा कि वह अपना ऐप फिर से दिखाए. शुरुआत में ड्राइवर ने टालमटोल की, लेकिन यात्री के दबाव डालने पर उसने मोबाइल फिर से दिखाया. तभी सच्चाई सामने आई — ड्राइवर रैपिडो नहीं, बल्कि TownRide नाम के एक नकली ऐप का इस्तेमाल कर रहा था. यह ऐप रैपिडो के इंटरफेस की हूबहू नकल करता है, लेकिन इसमें ड्राइवर खुद मनचाहा किराया डाल सकता है.

यात्री के मुताबिक, जब उसने इस बारे में सवाल किया तो ड्राइवर ने बड़ी सहजता से कहा कि वह काफी समय से इसी तरह से अतिरिक्त पैसे वसूल रहा है. यह सुनकर यात्री दंग रह गया. उसे यकीन नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति इतनी बेफिक्री से अपने गलत काम को स्वीकार कर सकता है.

यहां देखिए पोस्ट

Beware NEW RAPIDO SCAM in town!
byu/monkuabhi94 inbangalore

इसके बाद यात्री ने सख्त लहजे में ड्राइवर से कहा कि वह असली ऐप पर दिखाया गया किराया ही ले. थोड़ी बहस के बाद ड्राइवर ने अपनी गलती मान ली और 598 रुपये लेकर जल्दी से वहां से निकल गया. यात्री के अनुसार, ड्राइवर को यह एहसास हो गया था कि उसका झांसा पकड़ा जा चुका है, इसलिए वह बिना कुछ कहे भाग खड़ा हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *